आगरा। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)-2026 के तहत चल रहे मतदाता सूची अद्यतन कार्यों की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने विधानसभावार बीएलओ द्वारा गणना पत्रों के वितरण, संकलन और डिजिटाइजेशन की समीक्षा की।
डीएम ने कहा कि एसआईआर अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए मतदाता 4 दिसंबर की अंतिम तिथि से पहले गणना पत्र अवश्य भरें और बीएलओ का सहयोग करें। उन्होंने अधिकारी–कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदाता तक अभियान की जानकारी पहुंचनी चाहिए।
नगरीय क्षेत्रों में धीमी गति पर नाराजगी, 90+ हेल्प डेस्क बनाए गए सक्रिय
शहरी विधानसभाओं में प्रगति बेहद धीमी मिलने पर डीएम ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्रवार हेल्प डेस्क सक्रिय करने के आदेश दिए—
आगरा कैंट (87): 30 हेल्प डेस्क
आगरा साउथ (88): 23 हेल्प डेस्क
आगरा नॉर्थ (89): 25 हेल्प डेस्क
इन हेल्प डेस्क पर गणना पत्र उपलब्ध कराना, भरवाना और संकलन करने का कार्य किया जाएगा। बीएलओ, सुपरवाइजर, एनएसएस, नागरिक सुरक्षा वार्डन व अन्य वॉलेंटियरों की टीमें जनजागरूकता के लिए क्षेत्रवार तैनात की जाएंगी।
डिजिटाइजेशन तेज करने के लिए सभी विधानसभाओं में फीडिंग सेंटर स्थापित
जिलाधिकारी ने भरे हुए गणना पत्रों की बीएलओ ऐप के माध्यम से डिजिटाइजेशन कार्य में तेजी लाने के लिए सभी विधानसभाओं में गणना प्रपत्र फीडिंग सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने केंद्रों पर, वाई–फाई की सुविधा, साफ–सफाई की व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था, औऱ आवश्यक स्टाफ उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
फीडिंग सेंटर के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
आगरा कैंट (87): डीएसओ आनंद कुमार सिंह
आगरा साउथ (88): डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव
आगरा नॉर्थ (89): डीसी एनआरएलएम राजन राय
आगरा ग्रामीण (90): समाज कल्याण अधिकारी जी.आर. प्रजापति
सभी अधिकारियों को अपने-अपने केंद्रों पर मौजूद रहकर प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए गए।
माइक अनाउंसमेंट और कूड़ा वाहनों से जागरूकता बढ़ाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर पालिका और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि माइक से अलाउंसमेंट किया जाए साथ ही कूड़ा कलेक्शन वाहनों के स्पीकर से भी लगातार अलाउंसमेंट किया जाए और स्थानीय स्तर पर जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदाताओं को गणना पत्र भरने के लिए प्रेरित किया जाए।
90 से अधिक हेल्प डेस्क से मिलेगा हर समस्या का समाधान
डीएम ने बताया कि जनपद में 90 से अधिक हेल्प डेस्क बनाए गए हैं जहां गणना पत्र उपलब्ध होंगे, साथ ही गणना पत्र भरने में सहायता प्रदान की जाएगी और तुरंत संकलन भी किया जाएगा किसी भी समस्या का समाधान भी उपलब्ध होगा।
बैठक में एडीएम सिटी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी यमुनाधर चौहान, डीआईओएस चंद्रशेखर, जिले के सभी एईआरओ–ईआरओ, अधिशासी अधिकारी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर-2026 का कार्य समय पर पूरा करना सर्वोच्च प्राथमिकता है और लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
- “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के पथ पर अग्रसर यूपी: मुख्यमंत्री योगी ने दी 77वें गणतंत्र दिवस की बधाई, राष्ट्र नायकों को किया नमन - January 26, 2026
- नरपिशाचों ने मासूम छात्रा को बनाया ‘हवस का व्यापार’: बिहार से उत्तराखंड और फिर यूपी में सौदेबाजी, 6 महीने बाद चंगुल से भागकर बचाई जान - January 26, 2026
- 77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा, बोले- “संविधान ही नए भारत की मार्गदर्शक शक्ति” - January 26, 2026