Agra News: लौहपुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकली भव्य पदयात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा पूरा इलाका

स्थानीय समाचार

आगरा/खेरागढ़: लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को खेरागढ़ की धरती पर एक ऐतिहासिक नज़ारा देखने को मिला। सरदार पटेल की जयंती को समर्पित भव्य पदयात्रा में जनसमर्थन का ऐसा सैलाब उमड़ा कि सड़कों पर देशभक्ति की लहर दौड़ गई।

इस ऐतिहासिक पदयात्रा का नेतृत्व खेरागढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने किया। उनके नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता और आमजन तिरंगा लेकर देशभक्ति के जोश में सराबोर दिखे। “सरदार पटेल अमर रहें”, “एकता के प्रतीक को नमन” और “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” जैसे नारों से पूरा इलाका गूंजता रहा।

कार्यक्रम में जिले के तमाम जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी ने आयोजन को विशेष बना दिया। मंच पर डॉ. मंजू भदौरिया (जिला पंचायत अध्यक्ष, आगरा), बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, पूर्व विधायक कालीचरन सुमन, पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, और पूर्व प्रधान शैलेन्द्र कसाना सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने न केवल देश को एक सूत्र में पिरोया बल्कि “अखंड भारत” की नींव रखी। पदयात्रा का उद्देश्य उनके अदम्य साहस, राष्ट्रप्रेम और एकता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था।

हाथों में तिरंगा लिए युवाओं और महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। हर तरफ एक ही जोश था—“हम सब एक हैं, यही है सरदार पटेल की सच्ची श्रद्धांजलि।”

आज खेरागढ़ की गलियों और चौपालों में देशभक्ति की गूंज सुनाई दी — मानो लौहपुरुष पटेल की प्रेरणा ने एक बार फिर सबको एक सूत्र में बांध दिया हो।

— रिपोर्ट: शीतल सिंह, आगरा

Dr. Bhanu Pratap Singh