लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CCS Airport) से बैंकॉक के लिए चल रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीधी उड़ान को बंद कर दिया गया है। एयरलाइन के इस फैसले से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी विकल्प समाप्त हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक, पिछले कई महीनों से इस रूट पर यात्रियों की संख्या लगातार घट रही थी। इसके चलते एयरलाइन को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। नतीजतन, कंपनी ने बैंकॉक उड़ान को बंद कर विमान को रियाद (सऊदी अरब) रूट पर शिफ्ट कर दिया है, जहां यात्रियों की मांग अधिक है और उड़ानें लगभग फुल रहती हैं।
घटती डिमांड बनी वजह
एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान केवल लखनऊ से बैंकॉक के बीच संचालित होती थी। शुरुआत में यात्रियों की संख्या संतोषजनक रही, लेकिन हाल के महीनों में सीटों की बिक्री 40 से 50 प्रतिशत तक सिमट गई। जबकि किसी अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लाभदायक रूप से संचालित करने के लिए कम से कम 70 से 75 प्रतिशत सीटों का भरा होना आवश्यक होता है। कम लोड फैक्टर के कारण कंपनी के लिए इस रूट को जारी रखना आर्थिक रूप से संभव नहीं रह गया।
थाई एयर एशिया से बढ़ी प्रतिस्पर्धा
बताया जा रहा है कि थाई एयर एशिया की पहले से संचालित उड़ान एफडी-147 ने इस रूट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस को कड़ी चुनौती दी। थाई एयर एशिया की उड़ान रात 11:30 बजे लखनऊ से उड़ान भरकर सुबह 4:20 बजे बैंकॉक के स्वर्णभूमि एयरपोर्ट पहुंचती है, जबकि इसका रिटर्न फ्लाइट एफडी-146 समय पर लौटता है।
थाई एयर एशिया न केवल कम किराया प्रदान करती है, बल्कि बैंकॉक से आगे बाली और अन्य लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए भी उड़ानें संचालित करती है। इसी वजह से यात्रियों का रुझान बड़ी संख्या में उसी की ओर झुक गया।
रियाद रूट पर मिला नया अवसर
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अब अपने विमान को रियाद रूट पर शिफ्ट कर दिया है, जहां मांग लगातार उच्च स्तर पर बनी हुई है। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, इस रूट पर सीटें लगभग पूरी भर जाती हैं, जिससे कंपनी को स्थिर राजस्व प्राप्त हो रहा है।
निष्कर्ष:
एयर इंडिया एक्सप्रेस की लखनऊ-बैंकॉक उड़ान का बंद होना राजधानी के यात्रियों के लिए एक झटका है, क्योंकि अब बैंकॉक जाने वालों को या तो दिल्ली या कोलकाता जैसे अन्य हवाई अड्डों से कनेक्टिंग फ्लाइट लेनी पड़ेगी। वहीं, थाई एयर एशिया इस रूट पर एकमात्र सीधी उड़ान सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन के रूप में बची है।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026