मुंबई (अनिल बेदाग): अभिनेत्री श्रद्धा दास इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी हालिया वेब सीरीज़ ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ की जबरदस्त सफलता ने उन्हें IMDb की ‘पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज’ सूची में चौथे स्थान तक पहुंचा दिया है। खास बात यह है कि इस सूची में श्रद्धा ने शाहरुख खान, सलमान खान, जाह्नवी कपूर और कियारा आडवाणी जैसे दिग्गज सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है।
श्रद्धा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे तब पता चला जब मेरे एक दोस्त ने यह लिस्ट भेजी। 15वें से सीधे चौथे स्थान पर आना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मैंने सोचा भी नहीं था कि ‘रक्षा’ का किरदार दर्शकों के दिलों को इतनी गहराई से छू लेगा।”
वेब सीरीज़ में श्रद्धा दास ने एक सशक्त और रहस्यमयी किरदार निभाया है, जिसने दर्शकों का ध्यान पूरी तरह खींच लिया। आलोचकों ने भी उनके प्रदर्शन की जमकर सराहना की है।
दक्षिण भारतीय, हिंदी और बंगाली सिनेमा में अपनी बहुमुखी प्रतिभा से पहचान बना चुकी श्रद्धा दास का यह IMDb पर ऊंचा मुकाम उनकी मेहनत, संघर्ष और बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता का प्रमाण है।
श्रद्धा के मुताबिक, “दर्शकों का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मैं चाहती हूं कि आगे भी ऐसे रोल करूं जो लोगों को सोचने पर मजबूर करें।”
-up18 News
- आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश टंडन के पुत्र अभिनेता, गायक व संगीतकार ऋषभ टंडन की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि, पत्नी हुईं बेहद भावुक - October 26, 2025
- Agra News: डिफेंस कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने नगर निगम के लगाए पौधे और गमले तोड़े, पेड़ काटने से नाराज हुए निवासी - October 26, 2025
- ताजमहल पर वीकेंड को उमड़ी भारी भीड़, पार्किंग और सड़क पर जाम, विदेशी सैलानी भी पहुंचे भारी संख्या में - October 26, 2025