आगरा। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने जनपद आगरा के सभी किसानों से अपील की है कि वे शासन की सभी कृषि योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए समय पर अपनी फार्मर रजिस्ट्री (गोल्डन कार्ड) अवश्य बनवाएं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की एग्रीस्टैक (Digital Public Infrastructure for Agriculture) योजना के तहत अब हर किसान के लिए यह पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है।
मुकेश कुमार ने बताया कि अब तक 63 प्रतिशत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार हो चुकी है। शेष किसान भाई 15 नवंबर 2025 तक अपना पंजीकरण करा लें, ताकि उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि ऋण, सब्सिडी, और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
कैसे बनवाएं फार्मर रजिस्ट्री / गोल्डन कार्ड
किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री ऑनलाइन पोर्टल https://upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/#/ या मोबाइल एप (Farmer Registry UP) के माध्यम से कर सकते हैं। इसके लिए उनके पास निम्न दस्तावेज आवश्यक हैं —
खतौनी (नवीन गाटा संख्या सहित)
आधार कार्ड
आधार से लिंक मोबाइल नंबर (OTP प्राप्त करने हेतु)
किसान चाहें तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (CSC) पर भी जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा पंचायत सहायक, लेखपाल और कृषि प्राविधिक सहायक द्वारा गांव-गांव में लगाए जा रहे शिविरों में भी यह सुविधा उपलब्ध है।
फार्मर रजिस्ट्री के प्रमुख लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि की पात्रता अब केवल फार्मर रजिस्ट्री धारकों को ही मिलेगी।
रजिस्ट्री होने के बाद बार-बार e-KYC कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
डिजिटल KCC लोन बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के शीघ्र प्राप्त किया जा सकेगा।
कृषि योजनाओं की सब्सिडी सीधे और पारदर्शी तरीके से किसानों के खाते में जाएगी।
फसल बीमा, सूखा/बाढ़ जैसी आपदाओं में मुआवजा प्राप्ति में सुविधा होगी।
MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर पंजीकरण ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
किसानों को संस्थागत खरीदारों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा, जिससे फसलों का उचित मूल्य सुनिश्चित होगा।
रजिस्ट्री से रियल टाइम खतौनी अपडेट होती रहेगी, जिससे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की संभावना समाप्त होगी।
कृषि विभाग की अपील
उप कृषि निदेशक ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री किसानों के लिए एक डिजिटल पहचान पत्र (Golden Card) है, जिससे वे सरकार की हर योजना का लाभ तेजी और पारदर्शिता से पा सकेंगे। उन्होंने सभी किसानों से आग्रह किया कि — “15 नवंबर 2025 से पहले सभी किसान भाई अपनी फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा लें, ताकि किसी भी योजना का लाभ लेने में कोई बाधा न आए और वे आत्मनिर्भर किसान बनने की दिशा में अग्रसर हों।”
— रिपोर्ट: शीतल सिंह माया
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025