आगरा। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर दीपावली की पावन रात्रि पर भक्ति, प्रकाश और पुष्पों की सुगंध से सराबोर हो उठा। दीपों की झिलमिल रोशनी और फूलों से सजे दिव्य फूल बंगले ने मंदिर परिसर को स्वर्गिक आभा से भर दिया। स्वर्णिम श्रृंगार में सुशोभित श्याम बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
श्रद्धालुओं ने श्याम नाम का कीर्तन करते हुए दीप अर्पित किए और भजनों की मधुर धुनों पर झूम उठे। मंदिर परिसर में दीपदान, आरती, श्रृंगार सेवा और भक्ति संगीत का दिव्य संगम देखने को मिला। श्याम भक्तों ने दीपमालिका के बीच राष्ट्र, समाज और परिवार की मंगलकामनाएं कीं।
दीपावली पर्व पर श्याम बाबा का विशेष स्वर्णिम श्रृंगार किया गया, जिसमें बाबा ने पुष्पमालाओं से सुसज्जित भव्य पोशाक धारण की। श्रृंगार एवं पोशाक सेवा राकेश गर्ग, फूल बंगला सेवा गौरव बंसल, दीपोत्सव सेवा अमित गोयल, इत्र सेवा मनीष गोयल एवं विमल गोयल, तथा लाइटिंग सेवा श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट की ओर से समर्पित की गई।
मंदिर में दीपमालिका सजाने के बाद भक्तों ने संध्या आरती में भाग लिया और दीपों से सजे आंगन में श्याम तेरा दीवाना आया है दर पे तेरे, जो मांगे श्याम से मिल जाए,” और “तेरे दर पे आ गया हूं खाटू नंद के लाल, जैसे भजनों की मधुर स्वर लहरियों पर झूम उठे। पूरा मंदिर परिसर भक्ति रस में डूबा दिखाई दिया।
दीपों की झिलमिलाहट और पुष्पों की महक से नहाए मंदिर में हर ओर दिव्यता और आनंद का वातावरण था। श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के चरणों में दीप अर्पित कर परिवार, समाज और राष्ट्र की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, विकास गोयल, विपिन बंसल, हेमेंद्र अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
- Agra News: छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा हुए सख्त, 27 से 31 अक्टूबर तक खुलेगा पोर्टल, छात्रों को मिलेगा दोबारा आवेदन का मौका - October 25, 2025
- जयपुर हाउस आगरा में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन, प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने कही बड़ी बात - October 25, 2025
- मथुरा: स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा काम’, पुलिस ने मारा छापा, पांच युवतियां और छह लड़के गिरफ्तार - October 25, 2025