आगरा। शहर में रिहायशी इलाकों में दिवाली के लिए बड़ी संख्या में बम, पटाखों का भंडारण किए जाने की घटनाएं सामने आ रही है। रविवार को तीसरे दिन भी एक मकान और दुकान में 1300 किलो आतिशबाजी पकड़ी गई।
शुक्रवार सिकंदरा क्षेत्र और शनिवार को दयालबाग में अवैध आतिशबाजी पकड़े जाने के बाद अब पुलिस ने रविवार को नगला पदी में एक हार्डवेयर की दुकान और मकान में से 1300 किलो की आतिशबाजी जब्त की।
पुलिस ने नगला पदी में सिसौदिया हार्डवेयर की दुकान और मकान से 1200 किलो पटाखों को बरामद किया है। इसे अलावा नगला पदी विद्यानगर में रहने वाले हरेंद्र पाल के मकान से भी पुलिस ने 100 किलो पटाखे बरामद किए। पुलिस ने पटाखों को सीज कर दिया है और कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है कि प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर कई लोग दीपावली पर अवैध रूप से आतिशबाजी बेचने के लिए भंडारण कर रहे हैं। ऐसे लोग रिहायशी इलाकों में गोदाम बनाकर आतिशबाजी भर रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को सिकंदरा के मोहम्मदपुर में लाइसेंस होने के बाद भी क्षमता से अधिक पटाखों का भंडारण मिलने पर कार्रवाई की थी।
शनिवार को दयालबाग के अमर विहार चौकी के पास आकाश और अंकुर नाम के युवकों के घर से 1200 किलो पटाखे बरामद किए गए थे। इनके पास लाइसेंस भी नहीं था। इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025