लखनऊ। देश में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सड़क पर उतर आए हैं। बड़ी संख्या में अभ्यार्थी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं में अनियमितताओं का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में अभ्यार्थियों के साथ ही शिक्षक भी शामिल हैं। अब इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने कहा, जिस देश में शिक्षार्थी भी सड़क पर आंदोलन करने पर मजबूर हों साथ ही शिक्षित और शिक्षक भी, उस देश की सरकार न केवल देश के वर्तमान को बल्कि भविष्य को भी बर्बाद करने की दोषी होती है। नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं! शिक्षित कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! भाजपा जाए तो रोज़गार आए!
दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 हाल के दिनों में काफी विवादों में रही। अभ्यार्थियों का आरोप है कि, एसएससी की परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी और परीक्षाओं का रद्द होना उनकी मेहनत पर पानी फेर रहा है। इसे साथ ही उन्होंने तकनीकी खामियों का भी आरोप लगाया। परीक्षा के बाद से ही छात्र लगातार इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इन मुद्दों ने अभ्यार्थी एकजुट होकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हुए।
साभार सहित