नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने नेता विपक्ष और कांग्रेस के सांसद को जवाब देते हुए कहा कि हमें रोज धमकियां मिल रही है और पहले भी मिलती थी। इसके बाद भी चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराता आया है और कराता रहेगा। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है और निष्पक्ष तरीके से काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाए थे। इसके साथ ही उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि इसमें शामिल अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। रिटायर होने पर भी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में चुनाव आयोग ने अपने कर्मचारियों को बेबुनियाद आरोपों पर ध्यान न देने के लिए कहा है।
चुनाव आयोग ने बताया कि रोज—रोज नए—नए आरोप लगाए जा रहे, ऐसे बेबुनियाद आरोपों को आयोग नजरअंदाज कर देता है। रोज—रोज दी जा रही धमकियों के बावजूद निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्य कर रहे सभी चुनावी कर्मियों को ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान न देने के लिये कहता है।
स्पेशल इंटेसिव रिवीजन बना बवाल का कारण
कांग्रेस सहित विपक्ष की सभी पार्टियों के नेताओं ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर सवाल खड़े किए है। विपक्ष का आरोप है कि स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत मतदाताओं से उनका वोटिंग का अधिकार छीनने का प्रयास हो रहा है। हालांकि, चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि इसका उद्देश्य सभी लोगों को मतदाता सूची में शामिल करना है। चुनाव आयोग ने ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट भी जारी कर दी है। जिन लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं है। वह एक सितंबर तक चुनाव आयोग के कैंप में शिकायत कर अपना नाम लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।
चुनाव आयोग पर क्या बोले राहुल गांधी
चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि आयोग गड़बड़ी कर रहा है। संसद भवन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वोटों की चोरी हो रही है। चुनाव आयोग भी इसमें शामिल है और वह पुख्ता सबूत के साथ यह बात कह रहे हैं। इसके बाद धमकी भरे अंदाज में उन्होंने कहा था कि जो अधिकारी इसमें शामिल हैं। उनको छोड़ा नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के कहने पर वोट चोरी कर रहे चुनाव अधिकारी देश के खिलाफ काम कर रहे हैं। वह रिटायर हो जाएं तो भी उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। राहुल गांधी इससे पहले महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के चुनाव को लेकर भी चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े कर चुके हैं।
साभार सहित
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025