लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस 2025 के अवसर पर लखनऊ की कारगिल शहीद स्मृति वाटिका के आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे कर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर सीएम ने कारगिल में शहीद हुए जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
इस कार्यक्रम में लखनऊ की मेयर भी शामिल रहींं। नगर निगम की ओर से आयोजित कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले राजधानी के पांचों कारगिल शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि दी।
कार्यक्रम में शहीद कैप्टन मनोज पांडेय, शहीद लांस नायक केवलांनद द्विवेदी, शहीद राइफल मैन सुनील जंग और मेजर रितेश मिश्रा के परिजनों को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
शहीद मेजर आदित्य मिश्र का परिवार हर बार की तरह इस बार भी विजय दिवस पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
वहीं कार्यक्रम के अंत में महापौर संयुक्ता भाटिया ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, पूर्व नगर विकास मंत्री व मौजूदा विधायक आशुतोष टंडन गोपाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रशासन अभय पांडेय व शामिल रहे।
- WOFA 2.0 में SARC Global की मजबूत मौजूदगी, दावोस से लौटे सुनील कुमार गुप्ता के ग्लोबल विज़न पर नज़र - January 30, 2026
- शंकराचार्य का योगी सरकार को ’40 दिन’ का अल्टीमेटम, गाय को घोषित करो ‘राज्यमाता’ नही तो लखनऊ में होगा संत समाज का बड़ा समागम - January 30, 2026
- सभी व्यापार समझौतों की जननी – भारत-ईयू के लिए एक विशाल छलांग - January 30, 2026