तीज क्वीन प्रतियोगिता, नृत्य, खरीदारी और हस्तकला के संग हुआ पारंपरिक उल्लास का रंगारंग आयोजन
आगरा। सावन की हरियाली और सुगंधित फिजाओं के बीच अग्रवाल महिला संगठन सेवला ने अग्रसेन सेवा सदन में हरियाली तीज उत्सव एवं हस्तकला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों, रचनात्मकता और उल्लास से सावन के इस विशेष पर्व को अनूठा बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत तीज क्वीन प्रतियोगिता और सावन के मल्हार नृत्य प्रतियोगिता से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीत-संगीत और पारंपरिक नृत्यों की रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों ने वातावरण को हरियाली की तरह सरस और जीवंत बना दिया।
इस अवसर पर आयोजित हस्तकला प्रदर्शनी में महिलाओं ने हरियाली तीज, राखी और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों से जुड़ी सामग्री की खरीदारी कर प्रदर्शनी का खूब आनंद लिया। पारंपरिक आभूषण, सजावटी वस्तुएं और हस्तनिर्मित उपहारों की विविधता ने हर किसी को आकर्षित किया।
संयोजिका मीनू गोयल ने कहा कि हरियाली तीज हमारे सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजनों से महिलाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और पारंपरिक मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सह-संयोजिका सोनाली बंसल और कोषाध्यक्ष सारिका सिंघल ने संभाली। इस अवसर पर आशा, गायत्री, सपना, मधु, कल्पना, संध्या, प्रीति, अंजना आदि ने संभाली।
रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी
- Agra News: अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा युगदृष्टा का विचार, अटल जी के राष्ट्र निर्माण को किया गया नमन - December 31, 2025
- बता तू उसे बाबू कहेगी… कानपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क पर भिड़ी दो युवतियां, बरसाये लात-घूंसे, वीडियो हुआ वायरल - December 31, 2025
- योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और प्रदेश बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज, कोर कमेटी की बैठक में हुआ मंथन - December 31, 2025