Agra News: सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल में अनुशासन समिति गठन समारोह पर दिलाई शपथ

PRESS RELEASE

आगरा: सेंट एंड्रयूज प्रीमियर स्कूल आगरा के प्रांगण में शुक्रवार 18/7/25 को नवीन संसद का शपथ समारोह गठन का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि दिव्या शर्मा , विद्यालय के एमडी शिवांजल शर्मा , उप प्रधानाचार्या सुरीति माथुर, संयोजिका अमृत गिल व मनोज शर्मा के द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका अंजलि कुशवाह के नेतृत्व में दिव्या व शेखर के द्वारा किया गया। इस समारोह में छात्रों ने परेड करते हुए प्रवेश किया।

इस शपथ समारोह में चयानित सदस्य जिसमें कक्षा 8 के छात्र हैड बॉय अरनव, हैड गर्ल जानवी, आजाद हाउस कैप्टन मंशा अली, रानी लक्ष्मी बाई हाउस कैप्टन सिद्रा, बोस हाउस कैप्टन नाहुष, शिवाजी हाउस कैप्टन मिष्टी, स्पोर्ट्स कैप्टन संकल्प व वाइस कैप्टन वरिष्ठ चुने गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का स्वागत बैच लगाकर किया गया। उन्होंने इन सभी सदस्य को कैप्टन के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और अनुशासन का महत्व समझाते हुए आशीर्वाद दिया। वाइस कैप्टन के लिए चयनित सदस्य कक्षा 7 के विद्यार्थियों में विका, प्रतीक, कामिनी, डिम्पल चुने गए ।

एजेंट ऑफ़ चेंज हैड के रूप में कक्षा 8 की छात्रा प्रियांशी, अनुशासन समिति की हैड के रूप में आहना को चुना गया ,जो बच्चो का मूल्यांकन कर अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगी। तदोपरांत सभी अनुशासित सदस्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। छात्रों ने अपने कर्तव्यों को निर्वाहित करने के लिए शपथ ग्रहण की।

विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती इंदुबाला त्रिखा ने सभी अतिथिगण का धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमन , ऋतिक ,अर्चना, दीपिका, आत्रा, ज्योति, नेहा , आरिफ , वसुंधरा, रक्षा, बर्खा, ममता, मनीषा, जितेंद्र, कन्हैया आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Dr. Bhanu Pratap Singh