आगरा। थाना शमशाबाद पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी को एक बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर इरादतनगर तिराहा से दबिश देकर पुलिस ने एक संगठित अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। टीम ने मौके से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें, दो ट्रैक्टर और एक अवैध तमंचा बरामद किया है। करीब 20 लाख रुपये मूल्य के इन वाहनों के साथ तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी हीरा सिंह निवासी राजस्थान फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वे संगठित तरीके से वाहनों की चोरी करते और फिर उन्हें राजस्थान में बेचते थे। चोरी की गई बाइकों और ट्रैक्टरों को मधुपुर क्षेत्र की झाड़ियों में छिपाकर रखा जाता था, ताकि सौदे के समय आसानी से निकाला जा सके।
डीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि बरामद वाहनों में पल्सर और बुलेट बाइक शामिल हैं जिन्हें फिरोजाबाद और धिमिश्री क्षेत्र से चुराया गया था। ट्रैक्टर और अन्य बाइकें भी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। इस गिरोह के सदस्य मुख्यतः फतेहाबाद, इरादतनगर और गढ़ी उदयराज क्षेत्र के निवासी हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मानवेंद्र सिंह विजय सिंह व एक अन्य है।
आगरा पुलिस के लिए यह कार्रवाई सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिहाज से बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। एसओजी और सर्विलांस यूनिट के संयुक्त ऑपरेशन ने न सिर्फ एक बड़े गिरोह को पकड़ा, बल्कि हजारों लोगों की मेहनत की कमाई बचाने का काम भी किया।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026