आगरा, 07 जून। थाना न्यू आगरा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो शहर के युवाओं और खासतौर पर छात्रों को गांजे का नशा करने का आदी बना रहा था। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को दस किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। गांजे का मूल्य पांच लाख रुपये बताया गया है।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने शनिवार को मीडिया को बताया कि पुलिस टीम ने दयालबाग स्थित पोड्या घाट के पास से दोनों अभियुक्तों चंद्रपाल और गजेंद्र उर्फ ‘सेक्सी’ को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वे यह गांजा उड़ीसा और विशाखापत्तनम से मंगवाते थे और शहर के अलग-अलग हिस्सों में छात्रों को बेचते थे।
ये तस्कर खासतौर पर कॉलेजों और कोचिंग सेंटरों के आसपास युवाओं को निशाना बनाकर उन्हें नशे का आदी बना रहे थे। अब पुलिस उनकी सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है। इनसे जुड़े अन्य नाम भी जल्द सामने आ सकते हैं।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार और एसीपी विनायक भोंसले के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना न्यू आगरा प्रभारी राजीव त्यागी, एसआई अजय कुमार, एसआई सुमित देशवाल, एसआई राहुल ढाका, एसआई रमन सिंह समेत अन्य जवान शामिल रहे।
- फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ में गुलशन देवैया के दमदार लुक ने बढ़ाई उत्सुकता - August 20, 2025
- क्या भाजपा में शामिल होंगी भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े! चर्चाओं का बाजार गर्म - August 20, 2025
- IIT Alumni Council Launches World’s First Open-Source Health Platform, with Ayurveda Revisited by Dr Shantaram Kane - August 20, 2025