आगरा। आखिरकार नगर निगम और पुलिस प्रशासन को थाना सिकंदरा क्षेत्र में स्थित कारगिल पेट्रोल पंप चौराहे से कर कुंज की ओर जाने वाले मार्ग अतिक्रमण नजर आ गए। मंगलवार को नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने यहां अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया।
गौरतलब है कि विगत रविवार की रात्रि इस मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक और ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों ने इस मार्ग पर अतिक्रमण का मुद्दा पुनः उठाया था।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान रेस्टोरेंटों के बाहर बने अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया। एक रेस्टोरेंट द्वारा सार्वजनिक फुटपाथ और सड़क के हिस्से पर अवैध रूप से छज्जा और साइन बोर्ड लगाकर अतिक्रमण किया गया था, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।
कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई की।
इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। अभियान के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जमा हो गए। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आगे भी अन्य अतिक्रमणों पर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। इससे यातायात और पैदल चलने वालों को राहत मिलेगी। अगले कुछ दिनों में अन्य प्रमुख चौराहों और बाजारों में भी ऐसे ही अभियान चलाए जाएंगे।
- मीट एट आगरा 2025: जूता उद्योग का तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महाकुंभ 7 नवम्बर से, 250+ एग्जीबिटर्स करेंगे शिरकत - October 27, 2025
- डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप, छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, कुलपति ने जांच के दिए आदेश - October 27, 2025
- Agra News: फतेहपुरसीकरी में होटल पर युवकों पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा, घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी - October 27, 2025