Agra News: 25 मई को बल्केश्वर में मसल्स का महामुकाबला, बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस के धुरंधरों की होगी टक्कर

PRESS RELEASE





आगरा। शहर के फिटनेस प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आगरा फिटनेस बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से आगामी 25 मई को बल्केश्वर स्थित एकलव्य वाटिका, मनोहरपुर में बॉडीबिल्डिंग और फिटनेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह चैंपियनशिप पुरुषों की सात और महिलाओं की दो कैटेगरी में होगी।

आयोजक संजय वर्मा (गुरु) और महासचिव महफूस आलम ने बताया कि प्रतियोगिता ओपन है, यानी देशभर से कोई भी खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले सकता है। चैंपियनशिप में लगभग 200 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। विजेताओं को मेडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट के साथ-साथ एलईडी टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे शानदार इनाम भी मिलेंगे।

चैंपियनशिप की तैयारी जोरों पर है। रविवार को आयोजकों ने प्रतियोगिता का पोस्टर जारी कर माहौल को और गरमा दिया। इस मौके पर मेराज भाई, सतीश कुमार, जीत शर्मा, दीपू ठाकुर, राहुल, रफीक कुरैशी, नवीन बघेल, अमित बघेल, प्रमोद कुमार, दुर्गेश राजोरिया, मोहम्मद मुर्सलीन, विजय चौधरी और मोनू यादव भी मौजूद रहे।




Dr. Bhanu Pratap Singh