बाराबंकी, मई 13: लेट सुषमा देवी फाउंडेशन की ओर से डॉ. दिव्यांशु पटेल (चेयरमैन, फाउंडेशन) के नेतृत्व में ग्राम लहबरपुरवा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
गाँव में मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉ. दिव्यांशु पटेल द्वारा यह शिविर विशेष रूप से आयोजित कराया गया, जिसमें करीब 200 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, 50 लोगों की मलेरिया जांच, तथा 20 मरीजों की निःशुल्क ईसीजी जांच की गई।
सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त गांव में घर-घर जाकर मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव भी कराया गया ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. विवेक सोनी, आयुष पटेल, सर्वेश कुमार, दीपक कुमार, अरुण पाल एवं बरसाती ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यह शिविर बड़ा मंगलवार एवं मातृ दिवस जैसे पावन अवसर पर ग्रामीणों की सेवा एवं स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
डॉ. दिव्यांशु पटेल ने कहा कि लेट सुषमा देवी फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का कार्य करता रहेगा, ताकि हर व्यक्ति तक समुचित चिकित्सा सुविधा पहुंच सके।
- दुधवा नेशनल पार्क के खुले द्वार: वन मंत्री ने किया पर्यटन सत्र का शुभारंभ, सैलानियों को तोहफे में मिली निशुल्क जंगल सफारी - November 1, 2025
- लखनऊ को यूनेस्को ने दी नई पहचान, बना ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’, पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई - November 1, 2025
- सनातन के सशक्त संदेश बने डॉ अभिषेक वर्मा, सद्गुरू सुधांशु महाराज ने की सराहना - November 1, 2025