Agra, Uttar Pradesh, India. मैक्स हार्ट सेंटर, साकेत, दिल्ली के चेयरमैन डॉ. विवेका कुमार का कहना है कि अगर हम अपनी जीवनशैली को थोड़ा से बदल दें तो हृदयाघात से बचा जा सकता है। नियमित व्यायाम आवश्यक है। जो हृदयरोगी हैं, उन्हें चिकित्सक के निर्देशों का अनुपालन करना चाहिए। उन्होँने कहा कि सर्दी के मौसम में हृदयाघात अधिक होते हैं क्योंकि खून की नसें सिकुड़ जाती हैं। इसलिए हृदय रोगी और बुजुर्ग सावधान रहें।
डॉ. विवेका कुमार ने यह बात आगरा विकास मंच एवं जैन सोशल ग्रुप द्वारा जगदंबा मेडिकेयर सेंटर, जयपुर हाउस पर निःशुल्क हृदय जांच महाशिविर में कहां। हृदय रोगियों का परीक्षण किया। ऑपरेशन करा चुके मरीजों को सर्दी से बचाव की सलाह दी गई। साथ ही कुछ मरीजों को हृदय की सर्जरी के लिए चयन किया। इनका दिल्ली में नियत तिथि पर ऑपरेशन किया जाएगा। कुछ घंटे पहले की सूचना पर बड़ी संख्या में रोगी पहुंचे।
आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि डॉ. विवेका कुमार वर्ष 2004 से लगातार हमें सहयोग कर रहे हैं। मंच द्वारा भेजे गए हृदयरोगियों का प्राथमिकता पर इलाज करते हैं। मंच उनका सदैव शुक्रगुजार है। डॉ बीके अग्रवाल, डॉ रमेश धमीजा ने कहाडॉ. विवेका कुमार ने सैकड़ों मरणासन्न रोगियों को नवजीवन दिया है। आगरा के हृदयरोगी उनकी प्रतीक्षा में रहते हैं। डॉ. विवेका कुमार ने सबका आभार जताया।
इस मौके पर डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. रमेश धमीजा, डॉ. विजय कत्याल, डॉ. अरुण जैन, संयोजक सुनील कुमार जैन, सुशील जैन, महेन्द्र जैन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025