आगरा । विश्व सनातन ट्रस्ट की ओर से कमला नगर स्थित कर्मयोगी फुब्बरा से पूरे कर्मयोगी क्षेत्र में रविवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर आक्रोशित महिलाओं ने जलूस निकाला। संस्थापक आकाश शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता। हमारा पूरा देश इस घटना से दुखी है। आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए महिलाओं ने एकत्रित होकर पाकिस्तान मुरादाबाद और हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे के साथ प्रदर्शन किया। हाथों में तिरंगा और तख्तियां लेकर आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कर्मयोगी क्षेत्र में पैदल मार्च किया।
सचिव रेखा शर्मा ने कहा कि ‘यह न केवल एक आतंकी हमला है, बल्कि पूरी इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है। ब्रजधाम पार्क पहुंच कर उपस्थित महिलाओं ने दो मिनट का मौन रखकर शोक जताया और मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धा सुमन अर्पित की । सभी ने एक स्वर में घटना की कड़ी निंदा की।
इस अवसर पर प्रेमलता शर्मा, गीता शर्मा, बबीता शर्मा, अर्चना गुप्ता, माधुरी मिश्रा, अम्बे गुप्ता, चेताली शर्मा, नीलम गुलाटी, अंशिका गुप्ता, रश्मि सिंघल, दिव्या, जानवी, रेनू आदि मौजूद रहे।
- आगरा के नामी ‘पिंच ऑफ स्पाइस’ पर ₹55,000 का जुर्माना; सर्विस चार्ज के नाम पर वसूली और बदसलूकी पड़ी महंगी - January 31, 2026
- आगरा में ऑपरेशन ‘क्लीन’ शुरू: यमुनापार के 33 शातिर अपराधी पुलिस की रडार पर; खुद कमिश्नर संभाल रहे कमान - January 31, 2026
- आगरा में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर ने दो ऑटो को रौंदा, 5 श्रद्धालुओं की मौत, 3 की हालत नाजुक - January 31, 2026