आगरा। दहेजलोभियों की हवस का आज एक युवती शिकार बन गई। उसने फाँसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पत्नी द्वारा आत्महत्या कर लेने पर पति ने कानूनी शिकंजे से बचने को थाने पर पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया है। बाकी के ससुरालीजन फरार हो गए हैं।
थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के गढ़ी भदौरिया निवासी नितिन की शादी तीन साल पहले वर्ष 2022 में रचना उर्फ वर्षा के साथ हुई थी। मृतिका के चचेरे भाई विवेक ने बताया कि नितिन का जूते बनाने की फैक्ट्री थी। शादी में परिवार वालों अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था।
विवेक ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही रचना को ससुरालीजनों ने और दहेज लाने के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। शादी के कुछ समय बाद रचना के पति को उनके परिवार वालों ने एक लाख रुपये भी दिए। लेकिन इसके बावजूद रचना का शोषण नहीं रुका।
विवेक ने बताया कि नितिन रोज शराब के नशे में रचना को मारता- पीटता था। इस मामले को लेकर उनका परिवार समाज के लोगों को ले जाकर कई बार पंचायत भी कर चुका था। इसके बावजूद रचना के ससुरालीजनों का व्यवहार नहीं बदला। वे दो लाख रुपये की मांग करने लगे। रोज़-रोज़ की कलह से तंग आकर रचना ने फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
विवेक ने बताया कि पड़ोसी का फोन पहुंचने पर वे लोग वहां पहुंचे तो घर से सभी लोग फरार हो चुके थे। जब वे घटना की जानकारी देने थाने पहुंचे तो वहां पहले से ही मृतिका का पति नितिन पुलिस अभिरक्षा में बैठा हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
- पॉडमास्टर्स 2025: एक ब्लॉकबस्टर इवेंट, जिसने भारत के पॉडकास्टिंग दृश्य को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया - July 2, 2025
- “‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ एक आत्मा वाला शो है, और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है” – गौरव चोपड़ा - July 2, 2025
- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने युवाओं के लिए लॉन्च किया मार्केट-लिंक्ड प्रोडक्ट - July 2, 2025