आगरा। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने करणी सेना को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि 19 अप्रैल को सपा मुखिया अखिलेश यादव आगरा आ रहे हैं। मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं कि मैदान तैयार है, दो-दो हाथ होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गढ़े मुर्दे मत उखाड़ो वरना भारी पड़ेगा।
राणा सांगा पर सपा सासंद रामजीलाल सुमन की विवादित टिप्पणी के बाद विवाद छिड़ा हुआ है। रामजीलाल ने संसद में राणा सांगा को गद्दार बताया था। उन्होंने कहा कि राणा सांगा के निमंत्रण पर बाबर हिंदुस्तान आया था। इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को बुलाया था. सपा सांसद के इस बयान के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। 26 मार्च को करणी सेना ने आगरा में उनके घर पर हमला किया था।
12 अप्रैल को गढ़ी रामी में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन भी आयोजित किया गया था। इधर सोमवार को अंबेडकर जयंती पर समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा हमने तीन सेना के बारे में सुना था वायु सेना, थल सेना और नौसेना। अब हमारे यहां एक नई सेना पैदा हो गई है। मैं कहना चाहता हूं चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है। अरुणाचल प्रदेश को चीन अपने हिस्से में दिखाता है। करणी सेना के यह जो रण बांकुरे हैं उन्हें हिंदुस्तान की सरहद पर जाना चाहिए। चीन से हमें बचाना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि यह लड़ाई उन लोगों से है जो हिंदुस्तान के मुसलमान को बाबर की औलाद कहते हैं। यह लड़ाई लंबी है इसलिए तो हमने कह दिया कि हिंदुस्तान के मुसलमान ने तो कभी बाबर को अपना आदर्श नहीं माना। वह तो मोहम्मद साहब और सूफी संतों को अपना आदर्श मानते हैं। जब तुम कहो कि मुसलमान में बाबर का डीएनए है तो तुम में किसका डीएनए है। उन्होंने यह भी कहा कि तुम यह कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है तो फिर हमें कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है।
- गोबर, गुस्सा और विश्वविद्यालय की गिरती गरिमा: जब शिक्षा की दीवारों पर गुस्सा पुता हो… - April 16, 2025
- अखिलेश यादव को एनएसजी सुरक्षा वापस देने की मांग, सपा ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र - April 16, 2025
- Gujarat CM Bhupendra Patel Marks 100 Plus Robotic GI Surgeries at Kaizen Hospital - April 16, 2025