आगरा । भीमनगरी समारोह आयोजन समिति की ओर से भीम नगरी मुख्य मंच पर संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 134वाँ जन्मदिवस केक काटकर मनाया। अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम ने बताया कि भारत रत्न बाबा साहेब के जन्मदिन पर शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करते रहो का संदेश मंच से दिया। भीम नगरी के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की खुशी में उत्साह और उल्लास लाख गुना बढ़ गया है।
आज शाम को मुख्यमंत्री बोद्ध वंदना कर ऐतिहासिक नगरी का उद्घाटन कर बाबा साहेब के अनुयायियों को संबोधित करेंगे।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के क्रम में गायक विश्वजीत ने भीम का जन्मदिन आया खुशिया हज़ार लाया गीत गया तो महिलायें झूम उठी। पूरा भीमनगरी मंच जय भीम के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. रामजीलाल, अध्यक्ष विजय सिंह कर्दम, महासचिव ई. महेश चंद्र, कोषाध्यक्ष आर एन सिंह, उपाध्यक्ष हाकिम सिंह, जेपी सिंह, ई. गंगा सिंह, अजेंद्र सिंह सूर्या, शीतल प्रसाद, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री के उद्घाटन के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी ने भीमनगरी स्थल और मंच का बारीकी से निरीक्षण किया। वही, सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए भीमनगरी के सामने एंथेला की 14 मंजिला इमारत के मुख्य द्वार को पूर्णतः बंद करके पीछे के रास्ते के आवाजाही की व्यवस्था की है। उद्घाटन के दौरान उच्ची इमारतों पर चारों तरफ़ पुलिस तैनात रहेगी। करकुंज से कारगिल तक सभी अतिक्रमण को सुबह हटाया गया।
- गोबर, गुस्सा और विश्वविद्यालय की गिरती गरिमा: जब शिक्षा की दीवारों पर गुस्सा पुता हो… - April 16, 2025
- अखिलेश यादव को एनएसजी सुरक्षा वापस देने की मांग, सपा ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र - April 16, 2025
- Gujarat CM Bhupendra Patel Marks 100 Plus Robotic GI Surgeries at Kaizen Hospital - April 16, 2025