आगरा। ब्रिटिश शासकों से देश को आजादी दिलाने में अपना सब कुछ न्यौछावर कर देने वाले अमर बलिदानियों की यादों को संजोने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निर्मित संजयप्लेस स्थित शहीद स्मारक आज से नये लुक में नजर आएगा।
आज रात 7.40 बजे से अमर बलिदानियों की गाथा पर तैयार किए गए लाइट एंड साउंड शो का नियमित शुभारंभ हो रहा है। हर दिन 20-22 मिनट के दो शो होंगे। इस शो को देखने का भारतीयों से सौ रुपये और विदेशी पर्यटकों से तीन सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। शो के बाद म्यूजिकल फ़ाउंटेन का शो भी दिखाया जाएगा, जो क़रीब सात मिनट का होगा।
चार साल पहले विधायक बनने के बाद पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने शहीद स्मारक के सुंदरीकरण के लिए एडीए के तत्कालीन उपाध्यक्ष से मुलाक़ात कर कई योजनाओं पर चर्चा की थी। विधायक खण्डेलवाल के साथ तत्कालीन उपाध्यक्ष ने शहीद स्मारक का निरीक्षण कर यहां पर लाइट एंड साउंड शो प्रारंभ करने और यहां पर लगे फ़ाउंटेन को और अधिक आकर्षक बनाने पर सहमति बनी थी।
इसके बाद से ही विधायक खंडेलवाल का फोकस शहीद स्मारक के विकास पर रहा। प्राधिकरण ने 4.51 करोड़ रुपए से लाइट एंड साउंड शो और 3.56 करोड़ रुपये से तैयार म्यूजिकल फाउंटेन का लोकार्पण 26 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराया था। आज से नियमित शो शुरू हो रहा है।
लाइट एंड साउंड शो के जरिए अमर शहीदों की गाथा को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा। स्मारक पर देशभक्ति के गीतों पर म्यूजिकल फाउंटेन से निकलने वाले रंग-बिरंगे फुब्बारे अलग ही छँटा बिखेरते नजर आएंगे। 20 मिनट के लाइट एंड साउंड शो को एक बार में 100 लोग देख सकेंगे। प्राधिकरण ने फिलहाल दो शो चलाने का फैसला किया है। इस तरह इस शो को हर दिन दो सौ दर्शक देख सकेंगे।
संजयप्लेस से पहले यहां सेंट्रल जेल हुआ करती थी। इस जेल में क्रांतिकारी योगेश चटर्जी, सान्याल, काकोरी ट्रेन कांड के क्रांतिकारी मन्मथनाथ, आचार्य नरेंद्र देव, राष्ट्र कवि मैथिलीशरण गुप्त, राममनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण जैसे क्रांतिकारी रहे हैं। साथ ही स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर राम सिंह, जिन्होंने शहीद स्मारक बनवाने को लंबा संघर्ष किया था, इन सभी की अमर गाथा को लाइट एंड साउंड शो के जरिए दिखाया जाएगा।
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025