आगरा/ खेरागढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खेरागढ़ इकाई ने आज समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में खेरागढ़ डाकबंगला से प्रदर्शन करते हुए कागारौल चौराहे पर पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
राणा सांगा पर राज्यसभा सदस्य सुमन द्वारा टिप्पणी किए जाने के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आगरा में भी जगह – जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। देश भर में रोष व्याप्त है।
जिला संगठन मंत्री रजत जोशी ने कहा कि राणा सांगा जैसा महान व्यक्तित्व जिसने 100 युद्ध लड़े और केवल 1 युद्ध में पराजय हुई। 80 घाव जिस महापुरुष ने अपने तन पर झेले, फिर भी अपनी आखिरी सांस तक भारत को विदेशों आक्रांतों के हाथों में नहीं जाने दिया। उस महापुरुष के बारे में ये बयान दिया जाता है कि वे बाबर को भारत को लाए, यह सरासर गलत है। बाबर को दौलत खान लोधी ने आमंत्रित किया था न कि राणा सांगा ने और उन्हें गद्दार कहने वाले देश के सबसे बड़े गद्दार हैं।
विभाग संयोजक दीपक कश्यप ने कहा यदि सांसद सुमन ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो अभाविप संसद के बाहर उनका पुतला दहन करेगी। नगर मंत्री शुभ शर्मा ने कहा कि जिन्हें इतिहास का अधूरा ज्ञान है तो उनको संसद में बैठने का कोई अधिकार नहीं है। नारेबाजी के बीच कार्यकर्ताओं ने सुमन का पुतला फूँका।
प्रदर्शन में मोहित सिकरवार प्रदेश सह संयोजक एग्रीविजन, सुमित कटारा, देवांश सिंघल, बृजेश राजपूत नगर सहमंत्री, अमन तोमर, अंकित बघेल, धर्मेंद्र बघेल, सौरभ शर्मा, नवीन सविता, विशाल सविता, अनुज ठाकुर, अजय चौहान, शिव कुमार,पूर्व कार्यकर्ता सुधीर गर्ग गुड्डू, रमन शर्मा,सचिन गोयल, राजा सिकरवार, राहुल जोशी, विवेक सिकरवार, रजत रावत आदि शामिल थे।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026