आगरा। हाथों में निशान-जुबां पर जय श्री श्याम के साथ हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा के गूंजते जयघोष के बीच आगरा नगरी खाटू वाले श्याम के रंग में रंग गई।
कलकत्ता के श्रृंगार से सजी श्याम बाबा की सवारी चली तो शंखनाद पर अलौकिक रूप में सजे खाटू श्याम जी की आरती की गई। एक रथ पर नेपाल से आये महामंडलेश्वर 1008 श्री ईश्वर चैतन्य दास महाराज लोगों को आशीर्वाद देते चल रहे थे।
हाथों में बड़े- बड़े निशान लेकर श्याम भक्त निकले तो सभी श्याम का नाम गाते नजर आए। कुछ ऐसा ही अलौकिक दृश्य रहा श्री श्याम धणी सेवक मण्डल की ओर से राजा मंडी से निकाली गई निशान यात्रा का।
अध्यक्ष चंद्र मोहन गोयल ने बताया कि 28 मार्च को जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर में श्री श्याम संकीर्तन के लिए निशान यात्रा निकाल सभी श्यामप्रेमियों को निमंत्रण दिया। निशान यात्रा में सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेशजी, भगवान जगन्नाथ, हनुमानजी, भोलेनाथ, राधाकृष्ण, कैला मैया, चामुण्डा देवी एवं बाबा श्याम खाटू जी की झांकी सहित करीब 8 झांकियां निकाली गयी।
संस्था से जुड़े एडवोकेट नितिन वर्मा ने बताया कि यात्रा का गोकुलपुरा, राजा की मण्डी से प्रारम्भ होकर सेंट जॉन्स, रघुनाथ टाकीज, घटिया, धूलियागंज, पथवारी, बेलनगंज होते हुए जीवनी मंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अभिषेक वर्मा, शंभू नाथ चौबे, सुनील बाबू वर्मा, राहुल जिंदल, रोहित गोला, गौरव शर्मा, आशीष उपाध्याय, रजत चौहान, सुमन, लता, पूनम, अनीता, कविता, गीता, मीरा आदि मौजूद रहे।
श्याम नाम की मेहंदी कल
महिलाएं बाबा श्याम के नाम की मेहंदी 26 मार्च को राजा मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में लगाएगी। 26 मार्च को संकीर्तन में दिल्ली से आकाश अरोरा और सोनम समता से पहले स्थानीय भजन गायक विकास वर्मा और अनूप गोयल श्याम बाबा को रिझाएंगे। आगरा के नन्हे भजन गायक कुशाग्र वर्मा भी बाबा के दरबार में अपने भजनों से हजारी लगाएंगे।
- एक तरफ श्मशान में शवों का अंतिम संस्कार, दूसरी तरफ स्टेज पर नाचती हुई बालाएं, लोग बोले- पूरा भूत समाज होगा खुश - March 29, 2025
- Lilavati Hospital and Mayo Clinic Conclude India’s First ‘Nursing Excellence Training Program’ in Mumbai - March 29, 2025
- यूपी के कन्नौज में मस्जिद की सफाई कर रहे युवक की नीचे गिरकर मौत, घटना सीसीटीवी में कैद - March 29, 2025