मुरादाबाद से हिजबुल मुजाहिदीन का आंतकी गिरफ्तार, पीओके में ली थी ट्रेनिंग

REGIONAL





मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस)को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुलस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ हुसैन मलिक को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने कटघर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में इसे गिरफ्तार किया गया है।उल्फत हुसैन कश्मीर के पुंछ का रहने वाला है।

आतंकी उल्फत हुसैन ने 1999-2000 में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकी ट्रेनिंग ली थी। फिर मुरादाबाद आकर किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। यूपी एटीएस को आतंकी उल्फत के पास से दो पिस्टल 30 बोर, 12 हैंड गार्नेट, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरी, 29 किलो विस्फोटक सामग्री, 560 कारतूस, और 8 मैगजीन बरामद हुई हैं। यूपी एटीएस के लिए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस आतंकी से पूछताछ में जुट गई है। पुलिस उससे जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है और ये भी जानने की कोशिश कर रही है कि वो किन लोगों के संपर्क में था।

बात दें कि इससे पहले उल्फत हुसैन को साल 2001 में भी गिरफ़्तार किया गया था, उस समय इसके पास से एक एके 47, एक एके 56, दो पिस्टल 30 बोर, 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैट्री, 29 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, 560 कारतूस और 8 मैगजीन बरामद की गई थीं। इस मामले में आतंकी उल्फत को कोर्ट से जमानत मिल गई थी, जिसके बाद वो फरार हो गया था। इसके बाद उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने उल्फत हुसैन पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था। यूपी पुलिस पिछले 18 सालों से इसकी तलाश में जुटी हुई थी।

बताते चलें कि बीते गुरुवार को कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी लजर मसीह भी पकड़ा गया था। ये आंतकी महाकुंभ के दौरान अशांति फैलाकर भारत से फरार होना चाहता था। एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत इसे पकड़ा गया था।

-एजेंसी




Dr. Bhanu Pratap Singh