आगरा:- बोर्ड की परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकले छात्र के साथ उसकी कक्षा में पढ़ने वाले दो छात्रों ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर जमकर मारपीट की। यही नही मारपीट का वीडियो बनाकर छात्रों ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी अपलोड कर दिया। मामले में पीड़ित के पिता द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है।
थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र का रहने वाले 15 वर्षीय छात्र मंगलवार को बैकुंठी देवी स्कूल अपनी हाई स्कूल की चल रही बोर्ड परीक्षा देकर बाहर दोपहर 12:30 बजे करीब बाहर निकला था। उसी के साथ पढ़ने वाले दो छात्र अपने दो से तीन साथियों के साथ उसके बाहर आने का इंतजार कर रहे थे। स्कूल से बाहर निकलते ही सभी ने मिलकर उसे रास्ते मे रोक लिया और देखते ही देखते बेल्ट और कड़े से मारपीट करना शुरू कर दिया। सभी लोग यहीं नही रुके उनके किसी साथी द्वारा मारपीट का पूरा वीडियो भी बनाया गया और अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड भी किया गया।
शाम के समय अपने काम से वापस लौटे पिता को इस बात की जानकारी पड़ोसियों के माध्यम से हुई। बेटे से पूछने पर उसने पूरी घटना अपने पिता को बताई। मामले में पिता ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र है। भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी हो सकती है। पहले भी इन छात्रों द्वारा उन्हें भी धमकाया जा चुका है। उनके द्वारा थाने पर लिखित में तहरीर भी मंगलवार शाम दे दी गई थी।
रिपोर्ट- लवी किशोर
- सीआईएसएफ ने संभाली भाखड़ा बांध की कमान, सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत - October 28, 2025
- Agra News: सूचना आयुक्त शकुंतला गौतम ने की समीक्षा बैठक, लंबित आरटीआई प्रकरणों के त्वरित व पारदर्शी निस्तारण के निर्देश - October 28, 2025
- Agra News: “आइकोनिक फाउंडेशन” ने शुरू किया ‘पेड़ लगाओ अभियान’, कैलास मंदिर महंत निर्मल गिरी ने किया शुभारंभ - October 28, 2025