बिजनौर। यूपी के जनपद बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। महिला के तीन बच्चे भी हैं। महिला ने दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इन वीडियो के जरिये महिला ने अपनी बात रखी है। उसने अपनी मजबूरी भी जताई है।
गांव इनायतपुर की रहने वाली महिला ने वीडियो में कहा कि उसने अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। उसने अपने पति पर परेशान करने का आरोप लगाया है। महिला ने वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा कि उसके प्रेमी को कोई परेशान ना करें। उसने पति को धमकी देते हुए कहा कि ज्यादा परेशान किया तो वह केस दर्ज करा देगी।
जानकारी के अनुसार महिला दवाई लेने के बहाने घर से निकली थी। वह तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। पति का आरोप है कि तीन लाख रुपये नगद और 6 तोला सोना लेकर फरार हुई है। महिला ने तीन वीडियो जारी किए हैं।
महिला ने वीडियो में कहा कि तुम्हारा पीछा करना बेकार है। अपना पैसा भी लगाओगे और अपना टाइम भी खराब करोगे। इससे बेहतर यह है कि तुम सुकून से जिंदगी काटो और मुझे भी काटने दो। बस मेरा यही कहना था। अगर तुमने ज्यादा परेशान करोगे तो तुम पैसा लगाकर केस करवाओगे लेकिन मैं बिना पैसे के केस ठोक दूंगी। तुम्हें पता नहीं, अब मोदी की सरकार चल रही है। मैं छोटी नहीं हूं। मैंने सोच-समझकर फैसला किया है।
विवाहिता ने घर छोड़ने की मजबूरी बताते हुए कहा,कि मैंने यह कदम तब उठाया जब तुमने मेरा साथ छोड़ दिया। जो साथ देने का वादा करके लाया था, वही पति अब कहता था कि कपड़े उतारकर मारूंगा। थूक चटवाऊंगा। ये उल्टी-सीधी बातें मुझसे बर्दाश्त नहीं होती थीं। इसलिए मैं अपने प्रेमी के साथ उसके घर आ गई। बेकार अब तुम मेरा पीछा कर रहे हो। तुम्हें यह भारी पड़ जाएगा। मेरी मर्जी, मेरी जिंदगी। मैं जब तुम्हें फोन करूं, तब बताना। मैं अपने प्रेमी के साथ बहुत खुश हूं। ये चाहे मुझे कैसे भी रखे, मैं हर तरीक से खुश हूं। जिंदगी में अब इज्जत तो है। ऐसा नहीं है कि तुम्हारे घर गए तो तुमने सुनाया, अपने मायके लौटी तो वहां सुनाया गया। जबसे मेरे पिता खत्म हुए। किसी ने मेरा साथ नहीं दिया।
महिला एक अन्य वीडियो में अपने मायके वालों से कहती है कि मेरे प्रेमी के घरवालों को परेशान न करें। मैं अपनी मर्जी से आई हूं। मुझ पर किसी को कोई जबर्दस्ती नहीं है। जब मेरा पति मुझे मारता था, गाली-गलौज करता था, तब आप लोग कहां चले गए थे? सबने साथ छोड़ दिया था। मेरा पति झूठ बोल रहा है कि मैं 20 लाख रुपये लेकर भाग आई हूं। अगर उसके पास 20 लाख रुपये होते तो वह सऊदी में नहीं रहता। मैं सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर आई थी।
महिला एक अन्य वीडियो में कहती है कि ‘जब मैं कश्मीर में भाई के पास थी तो मेरे पति ने मुझे तलाक दे दिया था। ऐसे में मैं बिना निकाह के तो नहीं रहती। मैंने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। वो तो सऊदी में रहता था, मैंने घर बनवाया। सब कुछ किया लेकिन मैं उस घर को अपना घर नहीं कह सकती थी। मेरा पति मुझे, मेरी मा-बहनों को गालियां देता है। ऐसा नहीं है कि मुझे बच्चों की याद नहीं आती थी लेकिन मजबूरी में मेरी मुलाकात अरमान से हुई। मैंने उसका घर छोड़ दिया। बढ़ापुर थाना पुलिस ने बताया कि 18 फरवरी को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच की जाएगी।
-साभार सहित
- Agra News: अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर लिया जनसेवा का संकल्प - June 30, 2025
- ताजमहल के पास फायरिंग कर भागे आरोपी को सात घंटे के अंदर आगरा पुलिस ने लखनऊ से दबोचा - June 30, 2025
- Agra News: दो साल की मासूम खेलते-खेलते गर्म पानी के भगौने में गिरी, बुरी तरह झुलसी, इलाज जारी - June 30, 2025