फतेहपुर सीकरी। यहां के जाजऊ गांव के एक नौजवान की गुजरात के अंकलेश्वर में चेन कुप्पी की कड़ी टूटने से पत्थर के नीचे दबने से मौत हो गई। मृतक का शव शुक्रवार को गांव में आया तो शोक का माहौल पैदा हो गया।
जाजऊ निवासी ओमवीर पुत्र कैलाश राजपूत (उम्र 23 वर्ष) गांव के एक ठेकेदार के साथ गुजरात में मंदिर निर्माण के कार्य में लगा हुआ था। मंदिर के लिए पत्थर ऊपर चढ़ाते समय चेन कुप्पी की कड़ी टूटने से ओमवीर एक बड़े पत्थर के नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
28 फरवरी को मृतक युवक का शव लाये जाते समय बड़ी संख्या में ग्रामीण राजस्थान बॉर्डर के गांव सीकरी चार हिस्सा पर एकत्र हो गए। लोग चाहते थे कि मृतक के दाह संस्कार से पहले ठेकेदार के द्वारा परिवार को सहायता राशि दिए जाने पर फैसला हो।
मृतक ओमवीर के दो भाई हैं और पिता कैलाश राजपूत किसानी का कार्य करते हैं। पूर्व प्रधान राजेश शर्मा उर्फ कालू शर्मा, वर्तमान प्रधान तथा गांव के काफी सभ्रांत लोग मामले को सामाजिक समझौते के द्वारा निपटने में लगे हैं।
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025