मुंबई (अनिल बेदाग) : भारत की अग्रणी हॉस्पिटैलिटी कंपनी, इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने ताज बैंडस्टैंड प्रोजेक्ट की घोषणा की है। ताज बैंडस्टैंड मुंबई की स्काइलाइन की नयी परिभाषा रचने के लिए बनाया गया नया लैंडमार्क है। महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस और टाटा सन्स के चेयरमैन श्री एन चंद्रशेखरन की उपस्थिति में भूमि पूजन संपन्न हुआ।
श्री पुनीत छटवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, आईएचसीएल ने कहा, “आईएचसीएल ने अपना पहला होटल – द ताज महल पैलेस बॉम्बे में 1903 में शुरू किया और तब से लेकर आज तक, एक शतक से भी अधिक समय से ‘ताज’ ब्रांड इस शहर की संस्कृति का अभिन्न अंग बना हुआ है। ‘ताज’ की महान विरासत का प्रमुख उदाहरण, ताज बैंडस्टैंड अगले शतक भर प्रतिष्ठित ब्रांड ताज का पथप्रदर्शक बनेगा। यह इमारत मुंबई की स्काइलाइन को नयी परिभाषा प्रदान करेगी, यह ऐतिहासिक विकास मुंबई की भावना, यहां के लोगों और इसकी बढ़ती वैश्विक प्रमुखता का सम्मान है।”
श्री पुनीत छटवाल कहा,“हमें आईओडी और प्रोविजनल फायर एनओसी सहित प्रमुख प्री-कन्स्ट्रक्शन मंजूरी मिल गई है। आईएचसीएल को उम्मीद है कि, सभी स्वीकृतियां प्राप्त होने पर अगले चार वर्षों में परियोजना को पूरा किया जाएगा।”
2 एकड़ में फैले ताज बैंडस्टैंड में 330 कमरे और 85 अपार्टमेंट होंगे। डाइनिंग के कई विकल्प, कन्वेंशन स्पेस और विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी। इस परियोजना में लैंडस्केप गार्डन, खेल और मनोरंजन गतिविधियों के साथ-साथ शहर की विविध और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले मनोरंजन विकल्पों के साथ आसपास के क्षेत्र के विकास और रखरखाव को भी शामिल किया जाएगा।
इस होटल के जुड़ने से, आईएचसीएल के पास मुंबई में 17 होटल हो जाएंगे, जिनमें से 5 का काम चल रहा है।
-up18News
- यूपी के संभल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति से हुई जुमे की नमाज, दिखा भाईचारा, एक-दूसरे को लगाया गुलाल - March 14, 2025
- Agra News: होली पर सदर में पथराव और शाहगंज में मारपीट, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला संभाला, सभी एसीपी व डीसीपी शहर भर में लगाते रहे राउंड - March 14, 2025
- यूपी एटीएस ने आगरा से पकड़े दो ISI एजेंट, फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में करता था काम - March 14, 2025