आगरा: फतेहपुर सीकरी संसदीय क्षेत्र से सांसद राजकुमार चाहर ने लोकसभा के बजट सत्र में बटेश्वर में रेल हाल्ट स्टेशन को भव्य रेलवे स्टेशन में बदलने की मांग की। सांसद चाहर ने शून्यकाल के दौरान यह मांग करते हुए कहा कि बटेश्वर पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली है। देश उनकी जन्म शताब्दी मना रहा है। बटेश्वर में रेल हाल्ट स्टेशन को भव्य रेलवे स्टेशन में बदला जाए और सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए, यही अटलजी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
चाहर ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि अटल जी का पैतृक गांव उनके संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी में आता है।
सांसद ने ताजमहल से निर्माणाधीन सिविल एयरपोर्ट और फतेहपुर सीकरी तक मेट्रो रेल अथवा मोनो रेल चलाए जाने की भी मांग की, जिससे देश-दुनिया के पर्यटक सुविधापूर्वक आ जा सकें ।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025