आगरा। थाना पिनाहट क्षेत्र में पिनाहट-राजाखेड़ा मार्ग पर चंबल नहर के नजदीक अज्ञात दबंगों ने एक ईको गाड़ी पर हमला बोल दिया। गाड़ी में तो तोड़फोड़ की ही, उसके चालक राजवीर यादव के साथ भी जमकर मारपीट की। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमलावरों की संख्या दर्जन भर बताई गई है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थी। इन लोगों ने लाठी-डंडों से गाड़ी में तोड़फोड़ की और युवक को पीटा। गाड़ी पर पथराव भी किया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को परिजनों की मदद से सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया। घायल ईको चालक की पत्नी ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमलावर कौन थे और हमला किस वजह से किया है। घायल राजवीर कस्बा पिनाहट के नयापुरा मोहल्ले का निवासी है। वह ईको गाड़ी से स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का काम करता है।
- Agra News: ओयो ने होटल पार्टनर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए दर्ज कराई शिकायत - March 10, 2025
- आईफा 2025 – ‘सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड’, जयपुर, राजस्थान में 25 वर्षों का शानदार जश्न! - March 10, 2025
- राधिका मुथुकुमार, आलेया घोष और दीक्षा धामी ने शेमारू एंटरटेनमेंट की मुहीम ‘हर रोल इस हर रोल’ का किया समर्थन - March 10, 2025