वृंदावन। प्रयागराज महाकुंभ जैसे जैसे समापन की तरफ बढ़ रहा है वैसे वैसे वृंदावन में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। वीक एंड पर रविवार को यहां भीड़ इस कदर उमड़ी कि रास्ते श्रद्धालुओं से पैक हो गए। हालत यह कि पैर रखने की जगह नहीं बची। शहर के बड़े रास्तों पर ई रिक्शा और टेंपो का जाम था तो गलियों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़।
रविवार को वृंदावन में भीड़ इस कदर उमड़ी कि हर तरफ श्रद्धालु ही श्रद्धालु नजर आने लगे। बांके बिहारी जी मंदिर की तरफ जाने वाले रास्तों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। भीड़ में फंसे श्रद्धालुओं की हालत खराब थी।
वृंदावन में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मंदिर में प्रवेश के लिए वन वे इंतजाम किए गए। श्रद्धालुओं को गेट नंबर 2 और 3 से प्रवेश कराया गया तो निकासी 1 और 4 से कराई जा रही थी।
वृंदावन में आने वाले हर रास्ते पर भीड़ नजर आई। रविवार को उमड़ी भीड़ ने व्यवस्थाएं ध्वस्त कर दी। यहां शहर के बाहर बाहरी वाहनों की भीड़ थी तो शहर के अंदर ई रिक्शा और टेंपो चालकों ने जाम लगा दिया। यहां रविवार को अनुमान के मुताबिक 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं।
-साभार सहित
- बरेली में साध्वी प्राची का बयान: ‘दंगा करने वाले दंगाइयों की कर देनी चाहिए नसबंदी’, मौलाना तौकीर की संपत्ति पर चले बुलडोजर - October 27, 2025
- सुलतानपुर: बिरसिंहपुर अस्पताल की बदहाल स्थिति पर AAP का धरना, CMS बोले- अर्थी निकालनी है तो सरकार और सीएम योगी की निकालो, सीएमओ ने मांगा स्पष्टीकरण - October 27, 2025
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025