30 जनवरी को, 2001 में देश की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले ग्राम सिरोलिया, जिला देवास के लाल, अमर बलिदानी पवन कारपेंटर के स्मारक का लोकार्पण शौर्य नमन फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके परिवार की भावनाएँ और आँसू इस बात का प्रमाण थे कि पवन का बलिदान आज भी उनके दिलों में जीवित है।
शौर्य नमन फाउंडेशन और पूर्व सैनिक संगठन देवास ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि इस महान वीर सपूत का नाम अमर हो। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा (दादा)ने पवन के परिवार से मिलकर स्मारक के निर्माण का संकल्प लिया। आज, वीर के बलिदान दिवस पर यह शौर्य मंदिर राष्ट्र को समर्पित किया गया।
इस विशेष अवसर पर विधायक मनोज चौधरी, एडीएम देवास और अन्य वरिष्ठ जन भी उपस्थित रहे। स्मारक परिसर में 5 वृक्ष भी लगाए गए, जो शौर्य और बलिदान के प्रतीक के रूप में स्थापित किए गए हैं। शौर्य नमन फाउंडेशन शहीदों के बलिदान के सम्मान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करता है, जिससे लोग इन वृक्षों का सम्मान करते हुए वीरता को याद रखें।
यह घटना न केवल पवन कारपेंटर के परिवार के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण समाचार है। 25 वर्षों बाद, इस बलिदान को सम्मान देने में शौर्य नमन फाउंडेशन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पूरा परिवार इस सम्मान को पाकर भावुक हो गया है।
- आगरा अग्निकांड: सत्तौ लाला फूड कोर्ट पहुंचे कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, पीड़ित व्यापारी को दिलाया मदद का भरोसा - January 28, 2026
- संभल में ‘पहचान बदलो’ गैंग का पर्दाफाश: बंगाल की मुस्लिम लड़कियों को हिंदू बना रचाई जा रही थीं फर्जी शादियां - January 28, 2026
- बारामती में प्लेन क्रैशः महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच की मौत, पायलट व क्रू भी शामिल, राज्य में 3 दिन का शोक - January 28, 2026