सीतापुर। यूपी के सीतापुर जिले से शिव भक्ति की एक अचंभित करने वाली घटना सामने आई है। यहां शनिवार को अधेड़ युवक ने अपना नाजुक अंग काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। घटना के बाद मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई। घरवालों ने देखा तो उसे आनन फानन अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मामला महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव का है। गांव निवासी बिहारीलाल (50) सुबह गांव स्थित शिव मंदिर पहुंचा। वहां उसे अपने नाजुक अंग को काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। एक तरफ जहां लोग इस घटना से सहमे थे, वहीं वह शिव-शिव और ओम नम: शिवाय, हर-हर शंभू जपते रहे।
परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महमूदाबाद पहुंचे। यहां हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों न उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहं उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
साभार सहित
- Agra News: धर्मांतरण पर पंजाबी समाज का प्रचंड आक्रोश, प्रशासन को सराहा – अब 27 जुलाई को होगी निर्णायक बैठक - July 22, 2025
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025