आगरा; शीतलहर और कोहरे के कारण जिले में कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों में 13 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया है। इसके अलावा कक्षा नौ से 12 तक के लिए सशर्त अवकाश घोषित किया गया है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। इसलिए अब स्कूल 15 जनवरी को ही खुलेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर के अनुसार, नर्सरी से कक्षा आठ तक स्कूलों में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा। आदेश के अनुसार, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड एवं अन्य सभी बोर्ड में अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त के अतिरिक्त कक्षा 09 से कक्षा 12 तक जिन विद्यालयों में बोर्ड प्रयोगात्क परीक्षा, आन्तरिक मूल्यांकन एवं प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है उनको विद्यालय संचालित करने की अनुमति प्रदान की जाती है तथा जिन विद्यालयों में उक्त कार्य संचालित नहीं है उनमें निम्न शर्तों का दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक कार्य स्थगित रखा जाये। आदेश केन्द्रीय विद्यालय एवं आवासीय विद्यालयों पर लागू नहीं रहेगा।
1. यथासम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाय।
2. शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्ध के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।
3. सम्बन्धित प्रधानाचार्य परीक्षा पे चर्चा के रजिस्ट्रेशन का कार्य ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।
आदेश की अवहेलना करने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले कक्षा 12 तक के स्कूलों में 11 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। 12 जनवरी को रविवार के कारण अवकाश रहा।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- आगरा-जयपुर हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पुलिस की कार, हेड कांस्टेबल और चालक की मौत, पांच घायल - October 26, 2025
- आगरा के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश टंडन के पुत्र अभिनेता, गायक व संगीतकार ऋषभ टंडन की शोकाकुल वातावरण में अंत्येष्टि, पत्नी हुईं बेहद भावुक - October 26, 2025
- Agra News: डिफेंस कॉलोनी में असामाजिक तत्वों ने नगर निगम के लगाए पौधे और गमले तोड़े, पेड़ काटने से नाराज हुए निवासी - October 26, 2025