Agra News: केरला एक्सप्रेस ट्रेन में मिला नोटों से भरा बैग, पुलिस मालिक की खोज में जुटी

स्थानीय समाचार





आगरा छावनी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली केरला एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी को 25 लाख रुपये से भरा बैग मिला है। बैग को लेने कोई यात्री नहीं आया। पुलिस ने केरला एक्सप्रेस में इसकी सूचना भी दे दी, कि अगर किसी का बैग हो तो वह जीआरपी थाने से ले ले।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आगरा कैंट राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को मंगलवार की रात सूचना मिली कि केरला एक्सप्रेस में एक काले रंग का बैग पड़ा है। जीआरपी टीम ने ट्रेन से बैग को निकाला। यह एक पिट्टू बैग था, जिसकी जीआरपी थाने में ले जाकर जांच की गई। बैग में 500-500 रुपये की गड्डियां थीं। गिनने पर 25 लाख रुपये निकले। बैग के साथ ही एक मोबाइल फोन भी मिला। बैग में मिलीं 500- 500 रुपये के नोटों की गड्डियां पूरी तरह से प्लास्टिक रैप में पैक हैं।

दस-दस गड्डी का एक पैक है और ऐसे पांच पैक हैं। इन गड्डियों पर आईसीआईसीआई बैंक की पर्चियां लगी हैं। जिन पर मुकेश कुमार लिखा है। स्लिप पर करेंसी चेस्ट, पुष्पांजलि लिखा है। 15 दिसंबर 2024 की तिथि है। माना जा रहा है कि यह किसी बैंक से निकाली हुई गड्डियां हैं। केरला एक्सप्रेस रात में ही निकल गई थी। इसलिए बैग की सूचना ट्रेन में दे दी गई। कहा गया कि अगर किसी का बैग हो तो जीआरपी थाने से ले ले। फिलहाल बैग जीआरपी के पास है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.




Dr. Bhanu Pratap Singh