आगरा: थाना एत्माउद्दौला पुलिस ने यमुना नदी में बीचोंबीच टीले पर फंसे एक युवक को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। नदी के बीचों बीच वह कैसे पहुँचा इसकी जानकारी देने में असमर्थ रहा। युवक के परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुलाया गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रविवार की सुबह एक युवक यमुना नदी में बीचों-बीच एक टीले पर खड़ा होकर मदद के लिए चिल्ला रहा था। स्थानीय लोगों ने जब उसे देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि युवक नदी के बीच एक टीले पर खड़ा हुआ था। तत्काल मौके पर गोताखोरों को बुलाया गया। गलन भरी इस ठंड में गोताखोरों ने तैरकर युवक को रबर के ट्यूब पर बैठाकर सकुशल रेस्क्यू किया। लगभग 22 वर्षीय युवक ने अपना नाम किशनलाल पुत्र राजनलाल निवासी ग्राम बिरजापुर, हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी बताया।
नदी से बाहर निकालने के बाद पुलिस ने युवक को सबसे पहले ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने को दिए और चाय पिलाई। इस भीषण ठंड में काफी देर नदी के बीच रहने से उसकी हालत खराब हो गई थी। पुलिस के अनुसार, युवक मानसिक रूप से कमजोर नजर आता है। यमुना नदी के बीचों बीच वह कैसे पहुँचा खुद उसे जानकारी नहीं है।
युवक का कहना था कि वह चलकर नदी के बीचों बीच पहुँचा था। जब उसके परिजनों से संपर्क किया गया तो उसके बड़े भाई देशराज ने बताया को वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और अहमदाबाद से वापस बाराबंकी अपने घर आने के लिए बस से निकला था। सोमवार को युवक का बड़ा भाई उसको लेने आगरा आ जाएगा।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- संविधान, संस्कार और स्वाभिमान का संगम: आर.डी. पब्लिक स्कूल आगरा में गणतंत्र दिवस का भव्य उत्सव - January 30, 2026
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026