आगरा। न्यू ईयर का मौका है। नेक सलाह है कि जोश में होश मत खो देना। कुछ भी गड़बड़ की तो चौराहे-चौराहे पर पुलिस आपकी खबर लेने को खड़ी मिलेगी। नये साल पर किसी भी प्रकार का हुड़दंग न होने देने के लिए आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने व्यापक इंतजाम किए हैं। प्लानिंग इस तरह से की गई है कि शहर के किसी भी कोने में बवाल करने की कोशिश करने वाले पुलिस की नजरों से बच नहीं पाएंगे।
पिछले सालों के घटनाक्रमों से अनुभव लेकर पुलिस ने इस बार व्यापक इंतजाम किए हैं। शहर के उन मार्गों पर खास फोकस किया जा रहा है, जो प्रमुख होटलों और रेस्टोरेंट्स की ओर जाते हैं। एमजी रोड, यमुना किनारा रोड, सिकंदरा से बोदला, माल रोड, फतेहाबाद रोड, हरीपर्वत क्षेत्र समेत ऐसे ही कुछ अन्य क्षेत्रों पर जगह-जगह चेकिंक प्वाइंट्स बनाए गए हैं।
चूंकि न्यू ईयर पार्टी के दौरान लोग ड्रिंक भी करते हैं, इसलिए चेकिंग प्वाइंट्स पर तैनात किए गए पुलिस जवानों को ब्रेथ एनलाइजर भी दिए गए हैं ताकि उन लोगों पर अंकुश लगाया जा सके जो ड्रिंक कर गाड़ी तेज रफ्तार से दौड़ा रहे होंगे। पिछले सालों में नशे में गाड़ी स्पीड से चलाने पर कई हादसे हो चुके हैं।
सड़कों पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को थानास्तर पर ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है कि उन्हें 31 दिसंबर को शाम छह बजे से रात दो बजे तक किन-किन बातों पर ध्यान देना है। इस बीच पुलिस उन रेस्टोरेंट्स को भी चेक करेगी जिनके पास बार के लाइसेंस नहीं हैं। देखा जाएगा कि वहां शराब तो नहीं परोसी जा रही।
ताजमहल पर आएगी रिकॊर्ड भीड़
नए साल के मौके पर ताजमहल को देखने के लिए भी रिकॊर्ड भीड़ पहुंचती है। ताजमहल को जाने वाले सारे रास्तों पर ट्रैफिक सुचारू चलता रहे, इस लिहाज से भी खास इंतजाम किए गए हैं। ताजमहल की दोनों पार्किंग पर भी पुलिसकर्मी नजर रखेंगे। घरेलू के साथ ही विदेशी पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस लिहाज से भी प्लान बनाया गया है।
एक्सप्रेस वे पर लगता रहा है जाम
नये साल के मौके पर दिल्ली-एनसीआर से हजारों की संख्या में अतिरिक्त गाड़ियां आती हैं। इसकी वजह से आगरा-नोएडा एक्सप्रेस वे के तीनों टोल प्लाजा पर जाम भी लगता रहा है। इस साल भी यह स्थिति पैदा हो सकती है। खासकर एक जनवरी को यह स्थिति तब पैदा होती है जब लोग न्यू ईयर पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद लौट रहे होते हैं।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- UPPVL Trials Kick Off – First Phase in Varanasi Concluded on March 29–30 - April 23, 2025
- परिवार सहित आगरा पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत - April 23, 2025
- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, बढ़ी रेलवे-बस स्टेशनों की निगरानी - April 23, 2025