आगरा। थाना फतेहपुरसीकरी के एक मामले में कोविड अधिनियम एवं धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर एवं पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के विरुद्ध दायर अपील में अपर जिला जज प्रथम अखिलेश कुमार पांडे की कोर्ट में आज भी सुनवाई नहीं हो सकी। अगली तारीख पांच फरवरी नियत की गई है।
कांग्रेस नेताओं की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने बताया कि कोर्ट ने 5 फरवरी 2025 की तिथि नियत कर दी है। ज्ञात हो कि 19 मई 2020 को इन तीनों नेताओं ने उत्तर प्रदेश- राजस्थान बॉर्डर पर बसों को जबरन उत्तर प्रदेश में प्रवेश कराने को लेकर फतेहपुर सीकरी पुलिस द्वारा तीन नेताओं के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी।
यह मामला स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अर्जुन की कोर्ट में चला था। जिसमें 29 अप्रैल 2023 को कोर्ट ने तीनों नेताओं को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था। लेकिन अभियोजन पक्ष द्वारा दिनांक 5 सितंबर 2023 को जिला जज की कोर्ट में उक्त निर्णय को चुनौती देते हुए अपील दायर की है। तीनों नेताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट एवं आरएस मौर्य द्वारा पैरवी की जा रही है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: होली उत्सव मेंविपिन सचदेवा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, खूब बही भक्ति की गंगा यमुना - March 15, 2025
- आईफा के सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन का हिस्सा बने 16 मार्च को रात 8 बजे से ज़ी टीवी पर - March 15, 2025
- वरुण ग्रोवर ने सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव में मंजरी पुपाला के बेहतरीन अभिनय की प्रशंसा की - March 15, 2025