आगरा। छेड़खानी के मामले में शिकायत करने गए एक भाजपा पार्षद के साथ एक परिवार द्वारा की गई मारपीट के बाद हंगामा खड़ा हो गया। पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कर दिया है। मामले को लेकर कमला नगर थाने के सामने बहुत देर तक हंगामा चला।
जानकारी के अनुसार, भाजपा पार्षद हरिओम बाबा के एक परिचित कारोबारी अपनी बेटी और दामाद के साथ खरीदारी के लिए कमला नगर मेन मार्केट जा बाजार जा रहे थे। रास्ते में बाइक पर सवार दो युवकों ने उनकी कार में टक्कर मार दी। कारोबारी टक्कर मारने पर आपत्ति जताई, लेकिन युवक इतने दुस्साहसी थे कि क्षमा मांगने के बजाय कारोबारी की बेटी से ही छेड़खानी करने लगे।
युवकों के इस दुस्साहस के बाद कारोबारी ने भाजपा पार्षद हरिओम बाबा को सूचित कर मदद मांगी। पार्षद हरिओम बाबा ने हरकतें करने वाले युवकों के बारे में पता किया और उनके परिवार वालों से शिकायत करने उनके घर कमला नगर पहुंचे। यहां समझौते की बातें होने लगीं। वार्ता के दौरान ही युवकों के पिता प्रवीण अग्रवाल से पार्षद हरिओम बाबा की कहासुनी हो गई। इस पर प्रवीण अग्रवाल के बेटे आयुष ने भाजपा पार्षद के साथ मारपीट कर दी।
पार्षद हरिओम बाबा के अनुसार, मारपीट में प्रवीण, आयुष और उनके कुछ साथी भी शामिल थे। घटना के बाद, भाजपा पार्षद के समर्थकों ने कमलानगर थाने को घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने बमुश्किल मामले को शांत कराया और भरोसा दिया कि जल्द दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पार्षद बाबा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया।
- जैन संतों के चातुर्मासिक प्रवचन में करुणा, समर्पण और आत्मिक अनुशासन का संदेश - July 31, 2025
- मालेगांव ब्लास्ट केस: साध्वी प्रज्ञा समेत सभी सातों आरोपी बरी - July 31, 2025
- रिश्ते हुए शर्मसार! कलयुगी पिता नाबालिग बेटी को अपने सामने कपड़े बदलने के लिए करता है मजबूर, विरोध पर करता था मारपीट - July 31, 2025