आगरा: थाना किरावली के अंतर्गत न्यू दक्षिणी बाईपास पर नगला सिकरवार के पास एक ट्रक पलट जाने से उसमें लदी प्याज सड़क पर बिखर गई। इसका पता चलने पर पहुंचे राहगीर प्याज लूट ले गए। ट्रक मध्य प्रदेश से मेरठ जा रहा था।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रक मालिक पप्पू त्यागी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के जोरा के रहने वाले हैं। रात्रि को वह कर्नाटक से प्याज लेकर मेरठ जा रहे थे। जैसे ही वह न्यू दक्षिणी बाईपास पर नगला सिकरवार के नजदीक पहुंचे तो एक अन्य ट्रक से टक्कर बचाने के प्रयास उनका ट्रक असंतुलित हो गया और नीचे 20 फीट गहरी खाई में पलट गया। वह लोग ट्रक की केबिन में फंस गए। शीशा तोड़कर बाहर निकले।
ट्रक मालिक ने बताया कि जहां ट्रक पलटा था, वहां से नगला सिकरवार सहित छह गांवों के लिए रास्ता जाता है। राहगीर प्याज को लूटकर ले गए। ट्रक मालिक ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। मौके पर थाना किरावली पुलिस पहुंची। तब जाकर ग्रामीणों ने प्याज को ले जाना बंद किया।
- फरवरी की ठंडी शुरुआत: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन लगातार बारिश के आसार, कोहरे और ठंड का डबल अटैक - January 29, 2026
- दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पुनर्विवाह के बाद भी विधवा को मिलेगी पारिवारिक पेंशन, माता-पिता का दावा खारिज - January 29, 2026
- आगरा की पॉश सोसाइटी में हड़कंप, ‘रंगजी हाइट्स’ की पार्किंग में खड़ी कार बनी आग का गोला - January 29, 2026