भारत सरकार द्वारा नगर निगम, आगरा स्वच्छता अभियान, पखवाड़े के तहत 17 September से 2 October तक इस अभियान में भाग लेकर अपना घर ही नहीं पृथ्वी को भी साफ सुथरा और स्वच्छ बनाएं, भारत सरकार के साथ मिलकर करें योगदान गली मोहल्ले सफाई अभियान के साथ पेड़ों की अधिक आवश्यकता है
“ट्री मैन” का संदेश :-
प्रथम:
“50 हजार का एसी, 20 हजार का कूलर
लेकिन जरूरत है, 50 रुपए के पेड़ की”
द्वितीय:
“पेड़ों से सबकुछ, और देंगे दुआएं
जल को बचाएं, बेवजह न बहाएं
बस गंदगी न करें, और न करने दें
कचरे को सही स्थान तक पहुंचाएं”
पृथ्वी जैसा कोई अन्य ग्रह नहीं :-
कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित साधन और पर्यावरण प्रदूषण अब लगातार जरूरत से अधिक पृथ्वी को नुकसान पहुंचा रहा हैं जिसकी वजह से अब मंगल ग्रह पर जाने की जरूरत पड़ रही है वक्त है समय रहते सुधर जाओ !
आगरा (इंडिया) ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस-टू के रहने वाले “ट्री मैन” त्रिमोहन मिश्रा और उनके मित्र पंकज शर्मा जो कि आगरा सड़कों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य साथियों के साथ पर्यावरण और जगुरूकता को लेकर अन्य शहरों में अब “ट्री मैन” के नाम से फेमस हैं और त्रिमोहन बखूबी जानवरों और पक्षियों की आवाज़ भी निकालते हैं पर्यावरण से है बहुत गहरा संबंध
क्या वजह है :-
प्लास्टिक, पेड़ों की कटाई, जानवरों का बिगड़ा आवास भूखे कर रहे आक्रमण, ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट चेंज, असमय लगातार बारिश और नई नई बीमारियां, कार्बन डाइऑक्साइड का बढ़ना, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, भूमि प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, उत्सर्जित साधन इनका जरुरत पढ़ने पर इस्तेमाल करें. ये सभी पर्यावरण के लिये घातक है
विज्ञान और ट्री मैन के मुताबिक :-
“दोबारा उपयोग में लाने वाली वस्तुओं को उपयोग में लाएं और इसके साथ अश्लील मानसिकता सुधारें.
“पृथ्वी का नुकसान, न करें न करने दें”
नुकसान पहुंचाया, तो होगा जुर्माना”
नोट : ये मेरा संदेश मौखिक रूप से जिस मनुष्य को दिखे शेयर और अवेयर करना होगा अपनी भविष्य की आने वाली पीढ़ी के लिए
लोगों को करते रहेंगे जागरूक आगरा के “ट्री मैन” आगरा (उत्तर प्रदेश, इंडिया)
- UP के व्हिस्की बाजार में थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी का धमाका: लॉन्च किए ’55° नॉर्थ’ और ‘नॉर्दर्न प्राइड’ ब्रांड्स - January 29, 2026
- UP के व्हिस्की बाजार में थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी का धमाका: लॉन्च किए ’55° नॉर्थ’ और ‘नॉर्दर्न प्राइड’ ब्रांड्स - January 29, 2026
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे: 2027 तक 7.2 प्रतिशत तक जीडीपी वृद्धि का अनुमान, महंगाई पर रहेगी लगाम - January 29, 2026