आगरा: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विश्व प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। उन्होंने व्यास पीठ से भगवान शिव को लेकर एक ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके बाद सारा संत समाज उनके खिलाफ खड़ा हो गया। अनिरुद्ध आचार्य महाराज ने भगवान शिव को श्री कृष्ण का साला बता दिया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव असल में श्री कृष्ण के साले हैं क्योंकि श्री कृष्ण की शादी उज्जैन में हुई थी। कथा वाचक अनिरुद्ध आचार्य की इस टिप्पणी से सम्पूर्ण संत समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिसका असर आगरा में भी देखने को मिल रहा है।
है। आगरा में मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने भी इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान शिव को भगवान श्री कृष्ण का साला कैसे बता सकते हैं किस पुराण या शास्त्र में कहा ऐसा लिखा है यह बात बिल्कुल गलत है। अनिरुद्ध आचार्य बेकार की बात कर रहे हैं क्योंकि उनको अब लाखों लोग देखते और सुनते हैं तो ऐसे महापुरुष अनिरुद्ध आचार्य जी से मेरा खास तौर से अनुरोध है कि आपकी बातों को लाखों लोग सुनते हैं धर्म का अधर्म ना करिए अर्थ का अनर्थ मत करिए हो सके तो धर्म की जो सही व्याख्या है उस सही व्याख्या पर आप निर्भर रहिएं और लोगों को शास्त्र व पुराणों के माध्यम से आप उन्हें समझाने का प्रयास करिए।
- Agra News: बटेश्वर में पहली बार भव्य जिला पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न, ताज प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ सम्मान - October 29, 2025
- गन्ना किसानों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, 30 रुपये बढ़ा गन्ने का मूल्य - October 29, 2025
- यूपी के रायबरेली में कोडीनयुक्त कफ सिरप के काले कारोबार का खुलासा, दो दवा दुकानें सील - October 29, 2025