सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दो युवतियां बुलट सवार युवक की पिटाई करती नजर आ रही है। आरोप है कि युवक युवतियों के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो वाराणसी का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वाराणसी के हुकुमगंज इलाके में बुलेट सवार एक युवक राह चलती दो युवतियों के साथ छेड़खानी कर रहा था। जैसे ही युवक आगे बढ़ने लगा एक लड़की ने उसे रोक लिया। दोनो में बहस होने लगी। इतने में युवती ने युवक को पीटना शुरु कर दिया। दूसरी युवती भी उसे पीटने लगी। अचानक हुई इस पिटाई से डर कर युवक गली में भाग गया। वहां इस घटना का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
साभार सहित
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- गोबर पीने तक का ज्ञान दे रहे हैं नेता लोग: नेता तोड़ रहे भाषा की मर्यादा, असली मुद्दे गायब गुड़ ‘गोबर’ हुई राजनीति - March 12, 2025
- शादी के बाद भी सपनों को उड़ान देती महिलाएं: डिजिटल युग में संभव हुआ संतुलन - March 12, 2025
- Agra News: प्लैटिनम जुबली समारोह में रज़ा मुराद ने किया पुस्तक का विमोचन - March 12, 2025