जयपुर हाउस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और जाने-माने कर अधिवक्ता अनिल वर्मा का आरोपः जीएसटी विभाग डीएम और कमिश्नर की भी नहीं सुनता
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. ऐतिहासिक आगरा की पॉश कॉलोनी जयपुर हाउस के हर व्यक्ति की जिंदगी खतरे में है। इतना ही नहीं, यहां आने वाले हर उस व्यक्ति का जीवन खतरे में है जीएसटी कार्यालय की ओर जा रहा है।
जीएसटी कार्यालय के सामने फिर से ट्रक खड़े होने शुरू हो गए हैं। आधी रोड घिरी रहती है। मोड़ पर भी ट्रक खड़े रहते हैं, जिससे मोड़ अंधा हो गया है। इस कारण आगरा विकास प्राधिकरण की और से आने वाले स्कूटर सवार व टोरंट कार्यालय की ओर से आने वाले मोटरसाइकिल सवार में सामने से टक्कर हो गय़। दोनों की हालत गंभीर होने के कारण इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। यह घटना पिछले दिनों की है।
जयपुर हाउस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और जाने-माने कर अधिवक्ता अनिल वर्मा एडवोकेट ने बताया कि इस बारे में मारुति शरण चौबे, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 जीएसटी जयपुर हाउस को पहले भी कई बार अवगत कराया जा चुका है। आग्रह किया गया था कि पकड़े गए ट्रक को सड़क पर न खड़ा करें, क्योंकि इससे दुर्घटना होने की प्रबल संभावना रहती है। साथ ही कॉलोनी वालों की शांति भंग होती है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी और आगरा आयुक्त भी डीएसटी विभाग को निर्देश जारी कर चुके हैं। जीएसटी विभाग किसी की नहीं सुन राह है। इसी कारण फिर दुर्घटना हो गई। इस समस्या को लेकर पुलिस अधिकारी से मिले। जीएसटी विभाग के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है।
डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025
- Agra News: अवैध वसूली का विरोध करने पर दबंगों ने ऑटो चालक को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार - April 18, 2025