लखनऊ। यूपी में योगी सरकार ने शनिवार को 11 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। लखनऊ व प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए हैं। आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं, आईपीएस तरुण गाबा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज नियुक्त किया गया है। आईपीएस राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज के पद पर नियुक्ति दी गई है।
इस तबादले के बाद बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम चंद्र मीना को अब उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. इसके अलावा लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस. बी. शिराडकर को अब लखनऊ का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आने के बाद प्रतीक्षारत अपर पुलिस महानिदेशक बिनोद कुमार सिंह का भी तबादला किया गया है.
आईपीएस बिनोद कुमार सिंह को अब उत्तर प्रदेश के साइबर क्राइम का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. जबकि यूपी के पुलिस आवास निगम के अपर पुलिस महानिदेश प्रकाश डी. का भी तबादला किया गया है. उनका तबादला कर उन्हें रेलवे का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. प्रकाश डी. से पहले जय नरायन सिंह के पास रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक पद की जिम्मेदारी थी.
इनका भी हुआ तबादला
इनके अलावा यूपी के विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक एल वी. एंटनी देव कुमार का भी तबादला कर दिया गया है. उन्हें अब उत्तर प्रदेश सीबीसीआईडी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. इसके अलावा लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अमरेंद्र कुमार सेंगर का तबादला कर उन्हें अब पुलिस कमिश्नरेट का पुलिस कमिश्नर बना दिया गया है.
वहीं यूपी सुरक्षा के अपर पुलिस महानिदेशक रघुवीर लाल को यूपी के विशेष सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का तबादला कर दिया गया है. उन्हें अब बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है.
Compiled by up18News
- यूपी में ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों पर गिरी गाज, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने 17 चिकित्साधिकारियों को किया बर्खास्त - January 12, 2026
- 17 साल का रिश्ता और एक खौफनाक अंत: हरदोई के थाने में पति ने सरेआम पत्नी को मारी गोली - January 12, 2026
- “ममता की विदाई तय! मुसलमान भी भाजपा के साथ आएंगे – निशंक का बड़ा दावा” - January 12, 2026