दोबारा सांसद चुने जाने के बाद आगरा आए, स्वागत के लिए उमड़ पड़ी जनता
सांसद ने परिवार संग किए बाबा बटेश्वर नाथ के दर्शन, बाह में किया रात्रि विश्राम
Live Story Time
Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. भारतीय जनता पार्टी के फतेहपुरसीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर पुनः ऐतिहासिक जीत के बाद प्रथम बार आगरा आए। हजारों कार्यकर्ताओं ने रमाडा मोड़ पर ढोल-नगाड़ों के साथ जबरदस्त स्वागत किया। इस मौक पर सांसद राजकुमार चाहर ने ऐलान किया कि बाह में कोई दमन नहीं कर पाएगा, जिसने साथ दिया हम उसके साथ। उनकी इस बात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
राजकुमार चाहर का काफिला सैकड़ों गाड़ियों के साथ देश की सरहद पर अपने अप्रितम साहस का परिचय देने वाले वीरों की धरा बाह विधानसभा की ओर बढ़ा। बरौली अहीर, कुंडौल, डौकी, पालिया, वाजिदपुर आदि स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। सांसद चाहर ने क्षेत्र के बड़े-बुजुर्गों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
फतेहाबाद पहुंचते ही चाहर ने वीरांगना रानी अवंतीबाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। माल्यार्पण के बाद फतेहाबाद में जगह जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया। स्वागत के दौरान युवाओं में सांसद के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। सांसद राजकुमार चाहर छोटे-छोटे बच्चों के साथ सेल्फी लेते दिखे।

चाहर का अरनोटा, बसई अरेला, स्याहीपुरा, मानिक पुरा पेट्रोल पम्प, गोपाल पुरा, भदरौली आदि जगहों पर भव्य स्वागत किया। सड़ पर दूर-दूर तक गाड़ियों की लम्बी-लम्बी लाइन नजर आई। चाहर ने अपने परिवार, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व जनता जनार्दन के साथ बाबा बटेश्वर नाथ धाम में बाबा ब्रह्मलाल महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के बाद बटेश्वर धाम में चाहर ने सभी साधु-संतों का जोशीला स्वागत सत्कार किया। राजकुमार चाहर ने रमाडा से लेकर बाह तक साथ चले कार्यकर्ता व पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।
श्री चाहर ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा आपकी मेहनत से देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री और आपका बेटा राजकुमार चाहर पुनः सांसद बना है। आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ता व जनता जनार्दन को धन्यवाद देने आया हूँ। अब मैं बाह क्षेत्र में महीने -डेढ़ महीने के अंदर एक-दो दिन के लिए रुका करूंगा ताकि कोई किसी का दमन और पक्षपात न कर पाए। खुशी के माहौल में रहे मेरा बाह आगे बढ़े, मेरा फतेहाबाद, खेरागढ़, सीकरी, आगरा ग्रामीण विधानसभा भी आगे बढ़े। मैंने चुनाव से पहले भी कहा था कि कुछ लोग घमंडी होते हैं जो जनता के आगे झुकना नहीं चाहते हैं। ये राजकुमार तो जनता का राजकुमार है जो जनता के सामने हमेशा झुका रहेगा।
श्री चाहर ने कहा आपके फतेहपुरसीकरी लोकसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी पानी की समस्या दूर करने के लिए हम मोदी जी से गंगाजल के रूप में लाये हैं जो एक साल के अंदर हर घर से निकलेगा गंगाजल। चाहर ने कहा जिस क्षेत्र में जिसने हमारा साथ दिया है हम उनके साथ खड़े हैं। आपके मान सम्मान में कोई आपके विरोध में आएगा तो आपके साथ हम आकर खड़े होंगे।

उन्होंने कहा कि आज बाबा के दर्शन कर पहले दिन ही बाह में रुकने से शुरुआत हो रही है। क्षेत्र के लोगों की समस्या को अब बाह में ही बैठकर हल किया जाएगा। बाह की जनता को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। चाहर ने कहा आपके इस विश्वास को कायम रखकर फतेहपुरसीकरी सीकरी लोकसभा में शीर्ष मुकाम पर स्थापित किया जाएगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा, जितेंद्र वर्मा, उपेंद्र सिंह, नितिन वर्मा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव चौहान, राजीव जैन, जिला महामंत्री संतोष कटारा, जिला मंत्री बबिता चौहान, मानवेन्द्र सिंह राठौर, हीरा सिंह, चेयरमैन रामरती देवी, अन्नू दुबे, शैलू जादौन, देवेंद्र रावत, दिवाकर तिवारी, धर्मेन्द्र परासर, राम सुंदर पारासर, हरिओम रावत, सोनू हाट वाले, सतेंद्र बरुआ, करतार सिंह बघेल, चौधरी कृष्णपाल, परमवीर चाहर, कर्मवीर, शूरवीर, सुमित पाराशर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
- Agra News: नेशनल चैम्बर के संजय गोयल एडवांस बने नए अध्यक्ष, अनिल अग्रवाल को 217 मतों से हराया, संजय गोयल आगरा स्टील और विवेक उपाध्यक्ष बने - March 10, 2025
- Agra News: श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर के फाग उत्सव में बरसाने की लट्ठमार होली ने किया आनंदित, रसिया गान कर भक्तों ने खेली फूलों की होली - March 10, 2025
- Agra News: श्रीमद् भागवत कथा में रासलीला फूलों की होली के साथ हुआ श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह - March 10, 2025