आगरा: जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन नीट 2024 परीक्षा के परिणाम को लेकर था। उनका कहना था कि यह परिणाम 14 जून को आना था लेकिन 10 दिन पहले ही यह परिणाम घोषित कर दिया गया। साथ ही इस परीक्षा में हरियाणा के एक स्कूल के आठ छात्रों ने टॉप किया है जो इशारा करता है कि इस पूरी परीक्षा में धांधली हुई है इसीलिए आज राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सोपा गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस परीक्षा को निरस्त किया जाए और इस परीक्षा परिणाम की सीबीआई जांच कराई जाए।।
सपा लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि अब नीट की परीक्षा जो विशेष रूप से डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी होती है इसको भी पैसे कमाने का जरिया इस सरकार ने बना लिया है चारों तरफ भ्रष्टाचार का आलम है नीट के अलावा जो भी प्रतियोगी परीक्षाएं या फिर जब की परीक्षाएं हो रही है उनके पेपर लीक हो रहे हैं इसके लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
सपाइयों का आरोप था कि नीट की परीक्षा परिणाम ने साफ कर दिया है कि एक विशेष तबके के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है और जो बच्चे अपनी मेहनत से सफलता हासिल कर रहे हैं उन्हें उनके परीक्षा परिणाम मेहनत के अनुसार नहीं मिल रहे हैं
लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि अगर नीट 2024 की परीक्षा रद्द नहीं हुई और इसकी सीबीआई जांच नहीं कराई गई तो सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025