मेरठ जिले के थाना लोहियानगर क्षेत्र के एक स्वीमिंग पूल पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली चलते ही स्वीमिंग पूल पर नहाने आए लोगो में भगदड़ मच गई। वारदात के बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गया। इस घटना से पूरे इलाके सनसनी फैल गई। पुलिस मामला दर्ज करते हुए आरोपी की तालश में जुटी गई है। ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल, अमीर अहमद का बेटा अरशद कपड़ों का काम करता है। मंगलवार की रात अरशद अपने साले और बेटा-बेटी के साथ लोहिया नगर इलाके के र्रानपुर फाटक के पास स्विमिंग पूल में नहाने गया हुआ था। तभी वहां मौजूद कुछ युवकों से कहासुनी हो गई तभी एक युवक ने तमंचा निकाला और अरशद के सिर पर गोली मार दी।
मौके पर पहुंची पुलिस
गोली लगने के बाद अरशद जमीन पर गिर गया और आरोपी जो थे वो भाग निकले। पिता को जमीन पर गिरते देखकर कपड़े बदल रहे बच्चे वहां पर दौड़कर पहुंचे और खून निकलता देखते हुए जोर से चिल्लाने लगे। तभी स्विमिंग पूल पर मौजूद लोग अरशद को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने अरशद को मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।
मेरठ के एसपी सिटी ने दी जानकारी
इस पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि लोहिया नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्विमिंग पूल पर कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान अरशद नामक युवक के रूप में हुई, जोकि एक हिस्ट्रीशीटर भी है और इस पर 18 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पता चला है कि इसका इमरान नाम के युवक से विवाद चल रहा है, जोकि जैदी फॉर्म का ही रहने वाला है। बीती रात अरशद अपने बच्चों के साथ स्विमिंग पूल नहाने गया था और वहां पर कुछ आपस में कहा सुनी हुई है। इसको गोली मार दी गई। सीसीटीवी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025
- अनंत जोशी निभाएँगे ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी’ में लीड रोल - July 22, 2025